नवंबर में लगातार दूसरे महीने भी जीएसटी कलेक्शन में गिरावट देखी जा रही है। इस महीने जीएसटी कलेक्शन घटकर सिर्फ 80,808 करोड़ रुपए रह गया, जबकि पिछले महीने (अक्टूबर) में कलेक्शन करीब 83 हजार करोड़ रुपए था।
वित्त मंत्रालय ने बताया कि 25 दिसंबर 2017 तक दिसंबर महीने में 80,808 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ है। इससे पहले नवंबर में भी 27 नवंबर तक दर्ज रिटर्न्स से 83,346 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ था। यानी पिछले महीने की तुलना में लगभग 2538 करोड़ रुपये की गिरावट आई है।
The total collection under GST for the month of December 2017 has been Rs. 80,808 crores till 25th December 2017.
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) December 26, 2017
जारी आकड़ों के मुताबिक, दिसंबर 2017 में जीएसटी के तहत 80,808 करोड़ रुपये, सीजीएसटी के तहत 13,089 करोड़ रुपये, एसजीएसटी के तहत 18,650 करोड़ रुपये, आईजीएसटी के तहत 41,270 करोड़ रुपये और कम्पनसेशन सेस के तहत 7,798 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ।
Of the Rs. 80,808 crores collected under GST for the month of December, 2017, Rs. 13,089 crores have been collected as CGST, Rs. 18,650 crores has been collected as SGST, Rs. 41,270 crores has been collected as IGST and Rs. 7,798 crores has been collected as Compensation cess.
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) December 26, 2017