प्रॉप टाइगर की रिपोर्ट रीयल्टी डीकोडेड में कहा गया है कि सभी शहरों में कीमतें सीमित दायरे में ऊपर नीचे हुईं। सिर्फ हैदराबाद में सालाना आधार पर कीमतों में 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया गया है कि इन शीर्ष नौ शहरों के डेवलपर्स घरों के दाम नहीं घटा रहे हैं। इसके बजाय वे ग्राहकों को बाद में भुगतान तथा भुगतान में लचीलेपन की सुविधा दे रहे हैं।
भाषा