आम आदमी को महंगाई के मोर्चे पर आज एक बार और तगड़ा झटका मिला है। महंगाई की मार के बीच एक बार फिर से सीएनजी की कीमतें बढ़ गई हैं। राजधानी दिल्ली में सीएनजी आज यानी 21 मई के सुबह 6 बजे से 2 रुपये प्रति किलो महंगी हो गई। बता दें कि पिछले 6 दिनों में दूसरी बार सीएनजी के दाम बढ़े हैं। 15 मई को ही दिल्ली में सीएनजी के दाम 2 रुपये प्रति किलो बढ़ाए गए थे।
इस बढ़ोतरी के बाद अब दिल्ली में सीएनजी 75.61 रुपये प्रति किलो हो गई है। वहीं नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में भी 2 रुपये की बढ़ोतरी के बाद सीएनजी 78.17 रुपये प्रति किलो हो गई है। इसके अलावा गुरुग्राम में सीएनजी 83.94 रुपये किलो हो गई है।
Indraprastha Gas Limited (IGL) has hiked the price of Compressed Natural Gas (CNG) in Delhi by Rs 2 per kg to Rs 75.61 per Kg.
For Noida, Greater Noida & Ghaziabad, the CNG price has been hiked to Rs 78.17 per Kg, while in Gurugram, it will cost Rs 83.94 per Kg. pic.twitter.com/PTNbTzrppE
— ANI (@ANI) May 21, 2022
बता दें कि इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के मुताबिक आज सुबह छह बजे से दिल्ली-एनसीआर समेत शहरों के सीएनजी रेट में बदलाव किया गया है।
वहीं, पेट्रोल-डीजल के रेट की बात करें तो आज भी पेट्रोल-डीजल की कीमत जस की तस है। आज लगातार 44वां दिन है जब पेट्रोल और डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यानी लोगों को पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से फिलहाल बड़ी राहत है। दूसरी तरफ एलपीजी गैस सिलेंडर समेत जरूरी चीजों के दाम आसमान पर है।