Advertisement

देश की पहली इंटरनेट कार ‘SUV Hector’ लॉन्च, जानें इसकी कीमत और खास फीचर्स

देश की पहली इंटरनेट कार एमजी मोटर्स की ‘SUV Hector’ आज भारत में लॉन्च हो गई है। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत...
देश की पहली इंटरनेट कार ‘SUV Hector’ लॉन्च, जानें इसकी कीमत और खास फीचर्स

देश की पहली इंटरनेट कार एमजी मोटर्स की ‘SUV Hector’ आज भारत में लॉन्च हो गई है। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 12.18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है। यह कीमत इंट्रोडक्टरी है यानी कुछ समय के बाद कंपनी इसकी कीमत में इजाफा कर सकती है। मार्केट में इसकी टक्कर जीप कंपस, टाटा हैरियर और किआ की आने वाली सेल्टॉस एसयूवी से होगी।

कंपनी ने कहा है कि पांच साल तक अनलिमिटेड किलोमीटर पर वॉरंटी दी जाएगी, हालांकि इसकी कुछ शर्तें भी हैं। एमजी हेक्टर को भारत में फिलहाल 5 सीटर मॉडल में लॉन्च किया गया है। हालांकि अप्रैल 2020 से BS6 एमिशन नॉर्मस आने तक कंपनी इसका 7 सीटर मॉडल भी लॉन्च करेगी। एसयूवी हेक्टर में तीन इंजन ऑप्शन मिलेंगे, जिनमें 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर पेट्रोल हाइब्रिड और 2.0-लीटर डीजल इंजन शामिल हैं।

आइए जानते हैं एसयूवी हेक्टर और भी खास फीचर्स

-    ये एक कनेक्टेड कार है। इसमें कई कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। ये एआई (AI) इनेबल्ड कार है। इसमें वॉयस कमांड से ही कई फंक्शन किए जा सकते हैं।

-    बिना हाइब्रिड वाले पेट्रोल इंजन में 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन मिलेंगे।

-    हाइब्रिड पेट्रोल इंजन और डीजल इंजन के साथ सिर्फ मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है।

-    एमजी हेक्टर के बिना हाइब्रिड वाले पेट्रोल इंजन का माइलेज मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ 14.16 किलोमीटर और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ 13.96 किलोमीटर प्रति लीटर है।

-    हाइब्रिड पेट्रोल इंजन का माइलेज 15.81 किलोमीटर प्रति लीटर है। वहीं, इसके डीजल इंजन का माइलेज 17.41 किलोमीटर प्रति लीटर है।

-    एमजी हेक्टर में आई-स्मार्ट नाम का कनेक्टिविटी सिस्टम दिया गया है, जो सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर, कनेक्टिविटी, सर्विस और ऐप्लिकेशन को जोड़ने वाला एक इंटीग्रेटेड सलूशन है।

-    हेक्टर के आईस्मार्ट कनेक्टिविटी सिस्टम में आपको अडवांस्ड टेक्नॉलजी, स्मार्ट ऐप्लिकेशन, इन-बिल्ट ऐप्स, आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (AI), स्मार्ट फीचर्स, वॉयस असिस्ट और इन्फोटेनमेंट मिलेंगे।

-    इसमें दिया गया 10.4-इंच का फुल एचडी इन्फोटेनमेंट सिस्टम कमांड सेंटर के रूप में काम करता है और इसमें सभी इन-कार फंक्शन्स के लिए कंट्रोल्स की सुविधा है।

-    कनेक्टिविटी टेक्नॉलजी के अलावा हेक्टर कई शानदार फीचर्स से लैस है।

-    इसके टॉप वेरियंट में पैनारोमिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, टायर प्रेशन मॉनिटरिंग सिस्टम और ऑटोमैटिक हेडलैम्प्स जैसे फीचर्स हैं।

-    टॉप वेरियंट 'शार्प' में 6 एयरबैग्स और 'स्मार्ट' में 4 एयरबैग्स, जबकि अन्य दोनों में 2 एयरबैग्स स्टैंडर्ड मिलेंगे।

-    ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट और एबीएस जैसे फीचर्स भी सभी वेरियंट में दिए गए है।

-    इस कार में 10.4 इंच की बड़ी टच स्क्रीन दी गई है। इसमें सनरूफ भी है और मूड लाइटिंग जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। एलईडी हेडलाइट्स के साथ एक रिमोट भी दिया गया है जिससे आप बड़ी स्क्रीन को कंट्रोल कर सकते हैं।

जानें 94 साल पुरानी कंपनी एमजीमोटर्स के बारे में

साल 1924 में, सेसिल किम्बर ने एमजी की स्थापना की थी। फिलहाल भारत में एमजी की एंट्री एसएआईसी (SAIC) मोटर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के नेतृत्व में हुई है। 1924 में आई पहली कार सेसिल किम्बर ने अपनी सेल्स डेस्क जॉब छोड़कर बनाया।

1957 में रिकॉर्ड बनाने का समय था। MG Ex181 ने 245.64mph की स्पीड तक पहुंच कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। इसके बाद 1959 नें MG ने अपना रिकॉर्ड खुद तोड़ने की ठानी और बोनेविले साल्ट फ्लैट्स में 254.91mph की स्पीड को टच किया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad