पेट्रोल और डीजल की कीमतों ने आग लगा दी है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के बीच देश में भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान छूने लगी है।
शुक्रवार को पेट्रोल के दाम कुछ शहरों में सितंबर 2013 के बाद सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गए हैं। डीजल की कीमतों में भी भारी उछाल आया है।
इंडियन ऑइल के मुताबिक, दिल्ली में पेट्रोल 74.08 रुपये लीटर है। वहीं कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 76.78, मुंबई में 81.93 और चेन्नई में 76.85 रुपये है। डीजल की बात करें तो आज कीमत 4 पैसे बढ़ी जिससे यह दिल्ली में 65.31 रुपये की रिकॉर्ड कीमत पर पहुंच गया। कोलकाता में 68.01, मुंबई में 69.54 और चेन्नई में 68.9 रुपये में एक लीटर डीजल बिक रहा है।
महानगर |
पेट्रोल की कीमतें |
||||||||
|
महानगर |
डीजल की कीमतें |
||||||||
|
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इंडियन बास्केट में क्रूड ऑयल की कीमतों में गुरुवार को 92 सेंट की बढ़ोतरी हुई है। इस बढ़ोतरी के साथ यह 70.12 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। कच्चे तेल के दाम बढ़ने की वजह अमेरिका में क्रूड ऑयल इन्वेंट्रीज में कमी बताई जा रही है।