Advertisement

पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार अट्ठारहवें दिन स्थिर, जानें कितनी है कीमत

पेट्रोल और डीजल के दामों में मंगलवार को लगातार 18वें दिन भी कोई घटबढ़ नहीं हुई। डीजल के दाम में अंतिम...
पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार अट्ठारहवें दिन स्थिर, जानें कितनी है कीमत

पेट्रोल और डीजल के दामों में मंगलवार को लगातार 18वें दिन भी कोई घटबढ़ नहीं हुई। डीजल के दाम में अंतिम बार कटौती दो अक्टूबर को हुई थी,जबकि पेट्रोल की कीमत पिछले 28 दिन से स्थिर हैं। पेट्रोल की कीमत में आखिरी बार 22 सितंबर को 7 से 8 पैसे प्रति लीटर की गिरावट देखी गई।

तेल विपणन क्षेत्र की अग्रणी कंपनी इंडियन आयल के अनुसार आज दिल्ली में पेट्रोल 81.06 रुपये जबकि डीजल 70.46 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा। वाणिज्यिक नगरी मुंबई में पेट्रोल 87.74 रुपये प्रति लीटर और डीजल 76.86 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा।

कोलकाता में पेट्रोल 82.59 रुपये प्रति लीटर और डीजल 73.99 रुपये प्रति लीटर पर अपरिवर्तित रहा। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 84.14 रुपये प्रति लीटर और डीजल 75.99 रुपये प्रति लीटर पर टिकी रही।

आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार आज देश के चार बड़े महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत इस प्रकार है।

कीमत रुपये प्रति लीटर में....

 

शहर

डीजल

पेट्रोल

दिल्ली

70.46

81.06

मुंबई

76.86

87.74

कोलकाता

73.99

82.59

चेन्नई

75.95

84.14

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad