Advertisement

पेट्रोल के बढ़ते दाम के लिए वैश्विक कारक जिम्मेदार: एसोचैम

उद्योग मंडल एसोचैम ने सोमवार को पेट्रोल और डीजल की आसमान छूती कीमतों के लिए वैश्विक कारक को...
पेट्रोल के बढ़ते दाम के लिए वैश्विक कारक जिम्मेदार: एसोचैम

उद्योग मंडल एसोचैम ने सोमवार को पेट्रोल और डीजल की आसमान छूती कीमतों के लिए वैश्विक कारक को जिम्मेदार बताया है। एसोचैम ने उम्मीद जताई है कि ईंधन पर करों के बोझ को घटाया जा सकता है।

'पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे लाया जाए'

एसोचैम महासचिव उदय कुमार वर्मा ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से कहा, 'हमारा मानना है कि पेट्रोल-डीजल को माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के दायरे में लाया जाना चाहिए। हालांकि, इस समय यह संभव नहीं है'। उन्होंने कहा कि इस समय ईंधन के दामों में लगातार वृद्धि की वजह वैश्विक कारक हैं। यह उभरते हुए बाजारों को प्रभावित कर रहा है और भारत भी इससे अछूता नहीं है।

'भारत कच्चे तेल के सबसे बड़े आयातकों में से एक है'

वर्मा ने कहा कि अन्य प्रमुख विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में मजबूती से रुपये पर दबाव पड़ रहा है। भारत कच्चे तेल के सबसे बड़े आयातकों में से एक है। जिसके नाते रुपये की विनिमय दर में गिरावट का पेट्रोल-डीजल के दामों पर असर पड़ रहा है। इसके अलावा, मजबूत वैश्विक रुख के बीच कच्चे तेल के दामों में भी तेजी आई है।

उन्होंने कहा, 'हमें भरोसा है कि सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक मामले पर नजर बनाए हुए और कर बोझ को कम करने समेत अन्य विकल्पों पर विचार कर रहा है'।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad