Advertisement

5.21 फीसदी के साथ खुदरा महंगाई दर ने दिया झटका

महंगाई के मोर्चे पर एक बार फिर से झटका लगा है। दिसंबर महीने में सीपीआई इन्फ्लेशन 5.21 प्रतिशत रहा है जबकि...
5.21 फीसदी के साथ खुदरा महंगाई दर ने दिया झटका

महंगाई के मोर्चे पर एक बार फिर से झटका लगा है। दिसंबर महीने में सीपीआई इन्फ्लेशन 5.21 प्रतिशत रहा है जबकि नवंबर महीने में यह 4.88 फीसदी रही थी। 

सब्जियों और फलों की महंगाई दर में लगातार इजाफे से रिटेल महंगाई दर में सिलसिलेवार तेजी देखी जा रही है और महंगाई बढ़ती जा रही है।

इधर केन्द्र सरकार को इस बार इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन के क्षेत्र में थोड़ी राहत मिली है। नवंबर के दौरान दर्ज हुए इंडस्ट्रियल ग्रोथ पिछले साल नवंबर की तुलना में 8.4 फीसदी अधिक है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad