Advertisement

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को तीसरी तिमाही में 2,416 करोड़ रुपये का घाटा

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 2,416 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। यह...
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को तीसरी तिमाही में 2,416 करोड़ रुपये का घाटा

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 2,416 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। यह जानकारी आज जारी किए गए नतीजे में दी गई। पिछले वित्त वर्ष के दौरान समान अवधि में बैंक को 2610 करोड़ का लाभ हुआ था।

एसबीआइ द्वारा घोषित नतीजे के अनुसार ऑपरेटिंग प्रॉफिट 18.38 फीसदी घटा है। यह वित्तीय वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही की तुलना में वित्तीय वर्ष 2018 की तीसरी तिमाही में 14,401 करोड़ रुपये से घटकर 11,755 करोड़ रुपये हो गया है। इसके अलावा, ऑपरेटिंग आय में पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में इस साल 8.55 फीसदी की कमी आई और यह 29,276 करोड़ रुपये से घटकर 26,772 करोड़ रुपये पहुंच गई।

वित्त वर्ष 2017-18 की तीसरी तिमाही में एसबीआई की ब्याज आमदनी 26.687 फीसदी बढ़कर पिछले साल के 14,751.54 करोड़ रुपये की तुलना में 18,687.52  करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad