Advertisement

टाटा मोटर्स 25,000 रुपये तक बढ़ाएगी कारों के दाम

घरेलू वाहन कंपनी टाटा मोटर्स ने अगले महीने से अपने यात्री वाहनों के दामों में 25,000 रुपये तक की बढ़ोतरी करने की घोषणा की है। उत्पादन लागत में वृद्धि के बोझ को कम करने के लिए कंपनी यह कदम उठा रही है।
टाटा मोटर्स 25,000 रुपये तक बढ़ाएगी कारों के दाम

टाटा मोटर्स ने आज बयान में कहा कि वह यात्री वाहनों के दामों में मॉडल के हिसाब से 5,000 से 25,000 रुपये की वृद्धि करेगी। यह वृद्धि एक जनवरी से लागू होगी। टाटा मोटर्स के अध्यक्ष (यात्री वाहन कारोबार) मयंक पारीक ने कहा, कच्चे माल मसलन इस्पात, एल्युमीनियम, तांबा और रबड़ के दाम समय के साथ बढ़े हैं। इससे हम पर काफी दबाव है। इस वजह से हमें यात्री कारों के दाम बढ़ाने पड़ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि कंपनी की कारों की अच्छी मांग दिख रही है। मासिक आधार पर कंपनी की बिक्री बढ़ रही है। इसमें हाल में पेश टियागो का विशेष योगदान है।

टाटा मोटर्स प्रवेश स्तर की नैनो के अलावा हैचबैक टियागो से लेकर क्रॉसओवर आरिया बेचती है। इन माडलों के दाम दिल्ली शोरूम में 2.18 लाख से 17.29 लाख रुपये हैं।

इससे पहले कल रेनो इंडिया ने अगले महीने से अपने वाहनों के दाम तीन प्रतिशत तक बढ़ाने की घोषणा की है। वहीं पूर्व में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने भी अगले महीने से अपने विभिन्न माडलों की कीमतों में तीन प्रतिशत तक की वृद्धि की घोषणा की है।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad