दिसंबर महीने के पहले दिन ही आम आदमी को महंगाई का तगड़ा झटका लगा है। सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 1 दिसंबर से एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी की है। देश की सबसे बड़ी सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने 19 किलोग्राम कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 103.50 रुपये प्रति सिलेंडर तक की वृध्दि की है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम आज से 100.50 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ा है। लिहाजा यहां अब कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत बढ़कर 2101 रुपये हो गई है।
हालांकि थोड़ी राहत की बात ये है कि घरेलू इस्तेमाल होने वाले 14.2 किलोग्राम के रसोई गैस की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। कॉमर्शियल सिलेंडर के महंगा होने से रेस्टोरेंट मालिकों पर बोझ बढ़ता है और वे इसका प्रभाव ग्राहकों पर डालते हैं। यानी रेस्टोरेंट का खाना-पीना महंगा हो सकता है।
लोगों को उम्मीद थी कि उत्तरप्रदेश, पंजाब समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों को देखते हुए सरकार कुछ राहत देगी, मगर कंपनियों ने उलटा दाम बढ़ाकर झटका दे दिया।