Advertisement

पेट्रोल-डीजल ‌करीब तीन रुपये महंगे

दो हफ्ते के अंदर पेट्रोल और डीजल की कीमते दूसरी बार बढ़ गई हैं। शुक्रवार आधी रात से पेट्रोल सवा तीन और डीजल 3.13 रुपए औऱ डीजल 2.71 रुपये महंगा हो गया है।
पेट्रोल-डीजल ‌करीब तीन रुपये महंगे

पेट्रोल-डीजल ‌फिर तीन रुपये महंगा

देशभर में एक बार फिर पेट्रोल और डीजल के दाम करीब तीन रुपये बढ़ा दिए गए हैं। ये दरें आज आधी रात से ही लागू हो जाएंगी।

सूत्रों के मुताबिक, पेट्रोल की कीमत में 3.13 रुपये का जबकि डीजल की कीमत में 2.71 रुपये का इजाफा किया गया है। पिछले 15 दिनों के अंदर पेट्रोलियम कीमत में यह दूसरी वृद्धि है। इस तरह दो हफ्तों के अंदर पेट्रोल की कीमत में अब तक सात रुपये से ज्यादा की बढोतरी हो चुकी है जबकि डीजल के दाम 5.08 रुपए प्रति‍ लीटर बढ़ गए हैं। इससे पहले पेट्रोलि‍यम कंपनि‍यों ने 1 मई को पेट्रोल 3.96 रुपए और डीजल 2.37 रुपए महंगा कर दिया था।

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भारी वृद्धि से आम आदमी की जेब पर बोझ पड़ना तय है। खासतौर पर डीजल महंगा होने से सामान की ढुलाई महंगी हो जाएगी। मूल्यवृद्धि के बाद दिल्ली में पेट्रोल की प्रति लीटर कीमत 63.16 रुपये से बढ़कर अब 66.16 रुपये जबकि डीजल की कीमत 49.57 रुपये से बढ़कर 52.28 रुपये हो गई है।

कोलकाता में पेट्रोल अब 70.44 रुपये के बजाय 73.76 रुपये प्रति लीटर मिलेगा, वहीं डीजल के लिए  54.17 रुपये के बजाय 56.85 रुपये देने पड़ेंगे। मुंबई में पेट्रोल की कीमत अब 74.12 रुपये और डीजल की कीमत 59.86 रुपये होगी। चेन्नई में पहले 66.08 रुपये में मिलने वाला पेट्रोल आज आधी रात से 69.45 रुपये में मिलेगा जबकि डीजल की कीमत 52.76 रुपये से बढ़कर 55.74 रुपये हो जाएगी।   

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad