Advertisement

एयरपोर्ट के बाद अब रेलवे स्टेशन भी बनाएंगे अडानी ?, रेस में है ये 9 प्लेयर

नौ कंपनियों ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के रिडेवलपमेंट के लिए बोली लगाई है, इसमें देश की बड़ी कंपनी...
एयरपोर्ट के बाद अब रेलवे स्टेशन भी बनाएंगे अडानी ?, रेस में है ये 9 प्लेयर

नौ कंपनियों ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के रिडेवलपमेंट के लिए बोली लगाई है, इसमें देश की बड़ी कंपनी अडानी ग्रुप और जीएमआर भी शामिल हैं। रेलवे की तरफ से बुधवार को ये जानकारी दी गई है।

गौरतलब है कि जिन कंपनियों ने बोली लगाई है उनमें अडाणी रेलवे ट्रांसपोर्ट, जीएमआर हाइवेज और आईएसक्यू एशिया इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट्स हैं। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के रिडेवल्पमेंट के लिए 6,500  करोड़ रुपये के निवेस की योजना है।

आरएलडीए के उपाध्यक्ष वेद प्रकाश डुडेजा ने कहा है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास प्रमुख परियोजनाओं में से एक है। ये दिल्ली एनसीआर में ट्रांजिट-ओरिएंटेड डेवलपमेंट (टीओडी) अवधारणा पर विकसित होने वाली पहली परियोजना होगी। इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा। साथ हीं रोजगार के अवसर पैदा करने के अलावा पर्यटन की संभावनाओं को भी बढ़ावा मिलेगा।

कुछ ही दिन पहले मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा को अडानी एयरपोर्ट्स के हवाले कर दिया गया। इस एयरपोर्ट में 26 प्रतिशत भागीदारी वाले केंद्र सरकार के भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण (एएआई) ने इसे मंजूरी दे चुकी है। 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad