Advertisement

ज्‍यादा वजनी एयर होस्‍टेस को ड्यूटी से हटाएगा एयर इंडिया !

विमानन नियामक डीजीसीए द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुरूप वजन संबंधी जरूरतें पूरी करने में नाकाम रहने वाली एयर होस्टेसों समेत चालक दल के करीब 125 सदस्यों को एयर इंडिया फ्लाइंग ड्यूटी से हटा सकता है।
ज्‍यादा वजनी एयर होस्‍टेस को ड्यूटी से हटाएगा एयर इंडिया !

एयर इंडिया सूत्राें ने कहा कि इनमें से कुछ को कार्यालय का काम सौंपा जा सकता है जबकि बाकियों को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति की पेशकश की जा सकती है। एयर इंडिया ने पिछले साल चालक दल के ज्यादा वजन वाले करीब 600 सदस्यों को निर्धारित समय-सीमा में वजन कम करने का मौका दिया था। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि कोई भी ज्यादा वजन वाला व्यक्ति फ्लाइट स्टेवर्ड या एयर होस्टेस के तौर पर काम ना करे।

सूत्रों का कहना है कि इन 600 कर्मचारियों में एयर होस्टेस समेत करीब 125 लोग निर्धारित अवधि में वजन घटाने में नाकाम रहे हैं। इसलिए अब इन्हें फ्लाइंग ड्यूटी से स्थायी रूप से हटाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। गौरतलब है कि सरकारी विमान सेवा एयर इंडिया में इस समय चालक दल के सदस्यों की संख्या 3,500 है जिनमें से 2,200 स्थायी कर्मचारी हैं जबकि बाकी अनुबंध पर हैं।

डीजीसीए के नियमों के अनुसार, चालक दल के किसी पुरूष सदस्य का बॉडी मास इंडेक्‍स यानी बीएमआई 18-25 होना चाहिए जबकि महिलाओं के लिए यह 18-22 होना चाहिए। चालक दल के किसी पुरूष सदस्य का बीएमआई 25-29.9 बीएमआई होने पर उसे अधिक वजन का जबकि 30 या उससे अधिक होने पर मोटा माना जाता है। वहीं महिलाओं में 22-27 को अधिक वजन वाला जबकि 27 से अधिक को मोटा माना जाता है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad