Advertisement

योग के जरिये कंपनियों में कमाई की होड़

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर शुरू हुई गहमागहमी के बीच कंपनियां भी सक्रिय हो गई हैं और वे लोगों के लिये कई तरह के उत्पाद, पैकेज और पेशकश कर रही हैं।
योग के जरिये कंपनियों में कमाई की होड़

स्नैपडील ने योग विषय-वस्तु पर आधारित एक विशेष स्टोर पेश किया जिसमें योग सिखाने वाली ई-गाइड, चटाई, योग से जुड़े आुधनिक उपकरण, योग के समय पहने जाने वाले कपड़े समेत 500 से अधिक उत्पाद उपलब्ध हैं। उपभोक्ता इस सप्ताह 150 से अधिक विशेष उत्पादों पर विशिष्ट पेशकश का भी फायदा उठा सकते हैं।

स्वास्थ्य देखभाल से जुड़ा ब्रांड वीएलसीसी देशभर में फैले अपने सभी केंद्रों और  व्यावसायिक प्रशिक्षण संस्थानों में मुफ्त योग सत्रों का आयोजन कर रहा है। फ्रीकल्ट ने योग विषय-वस्तु पर आधारित टी-शर्ट पेश किए हैं जबकि रीबॉक ने फैशनेबल योग कलेक्शन पेश किया है जिनमें बेहतरीन सिलहॉट, केप्री, अंतःवस्‍त्र, लेगिंग शामिल हैं।

इनके अलावा योग से जुड़ी रंग-बिरंगी और आधुनिक वस्तुएं, मसलन चटाइयां, सिपर, मोजे और बैग शामिल हैं। ई-बे द्वारा हाल में पेश आर्ट ऑफ लिविंग स्टोर में योग पर सीडी और डीवीडी उपलब्ध हैं। यात्रा से जुड़े प्रमुख पोर्टल यात्रा डॉट कॉम ने अपने ग्राहकों के लिए विशेष योग पैकेज की घोषणा की। इसकी वेबसाइट पर 20 जून से उत्तर भारत में ऋषिकेश और दक्षिण भारत में कोवलम का यात्रा पैकेज उपलब्ध होगा। यात्रा डॉट कॉम के मुख्य परिचालन अधिकारी (कार्पोरेट यात्रा)  सनी सोढ़ी ने कहा, ‘कई लोग अपनी छुट्टियां स्वास्थ्य लाभ यात्रा के तौर पर बिता रहे हैं, लोग तंदुरुस्त रहने, स्वच्छ आहार और शहर की भागदौड़ भरी कठिन जिंदगी से विराम लेने के लिये खुले स्थानों पर जाने के लिए अधिक खर्च कर रहे हैं।’

तीन से 10 दिन का पैकेज 30,000 रुपये से 96,500 रुपये तक का है। शहर के हर खेल परिसर और पार्कों में योग सत्रों का आयोजन हो रहा है। द्वारका, रोहिणी और पूर्वी दिल्ली के डीडीए खेल परिसरों में कल योग सत्र का आयोजन हो रहा है। एनडीएमसी 21 जून से शहर के अपने छह प्रमुख पार्कों में मुफ्त योग सत्रों का आयोजन कर रही हैं। कई कंपनियां भी अपने कर्मचारियों के लिए योग सत्रों का आयोजन कर रही हैं। लाइट बाइट फूड्स विशेष योग सत्र - कुर्सी योग (चेयर योग) का आयोजन कर रही है जिसका संचालन सुजीत सिंह करेंगे।

सिंह ने कहा इस नए तरह का परिवर्तित योग कुसर्ी पर बैठे-बैठे किया जा सकता है। कुर्सी योग बिना कुर्सी से उठे आपादमस्तक तनाव रहित होने का अच्छा जरिया है। यह उनके लिए बिल्कुल सही चीज है जो काम करने की जगह पर बिना कुर्सी उठे अपने शरीर को तनाव रहित बनाना चाहते हैं।

जेपी ग्रीन्स गोल्फ एंड स्पा रेजार्ट अपने सभी अतिथियों और कर्मचारियों को 21 जून को योग एवं ध्यान विशेषग्य शुभम के नेतृत्व में मुफ्त योग सत्रा की पेशकश कर रहा है जिनकी विशेषग्यता हठ योग, अष्टांग योग, घिरंड योग और पतंजलि योग में है।

महाराष्ट के लोनावला में स्थित कैवल्यधाम योग संस्थान विश्व ने योग दिवस के मौके पर दिल्ली, मुंबई और पुणे में योग सत्रों का आयोजन किया है। इसके अलावा वे अमेरिका, कनाडा, ब्राजील, कोरिया, जापान और थाइलैंड तथा अन्य देशों में भी योग कार्यशालाओं का आयोजन करेंगे। टाटा समूह, क्रिकेट क्लब आफ इंडिया, भारतीय तटरक्षक, मध्य एवं पश्चिमी रेल आदि भी योग कार्यशालाओं का आयोजन करेंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad