फिलहाल बैंक की आधार दर 9.70 प्रतिशत है। सार्वजनिक क्षेत्र का भारतीय स्टेट बैंक भी महिला ग्राहकों को आधार दर यानी इसी ब्याज दर पर कर्ज दे रहा है। आईसीआईसीआई बैंक के कार्यकारी निदेशक राजीव सभरवाल ने बयान मंे कहा, ‘आईसीआईसीआई बैंक समाज के बड़े वर्ग के सामाजिक आर्थिक विकास को समर्थन देने को प्रतिबद्ध है।
आईसीआईसीआई बैंक ने कहा कि ग्रामीण ऋण उसकी 4,052 मंे से 189 शाखाआंे मंे उपलब्ध होगा। आईसीआईसीआई बैंक इस ऋण की पेशकश आईसीआईसीआई सरल रूरल हाउसिंग लोन योजना के तहत करेगा। इसके तहत 3 से 20 साल की अवधि के लिये 5 से 15 लाख रुपये तक का कर्ज दिया जाएगा।
हालांकि इसमें कहा गया है कि ब्याज दर फ्लोटिंग आधार पर होगी यानी आधार दर में बदलाव के साथ इसमें भी बदलाव होगा। ग्रामीण क्षेत्र के ग्राहक मकान खरीदने, बनाने अथवा उसकी मरम्मत के लिए इस योजना के तहत ऋण ले सकते हैं।