Advertisement

विदेश में जमा काला धन से आए 3,770 करोड़

सरकार ने गुरुवार को कहा कि उसे बुधवार को समाप्त कालाधन अनुपालन सुविधा के तहत किए गए 638 खुलासों के जरिये 3,770 करोड़ रुपये की राशि प्राप्त हुई। वित्त मंत्रालय ने सीबीडीटी द्वारा सौंपे गए आंकड़ों के आधार पर जारी एक बयान में कहा अनुपालन सुविधा के तहत विदेश में गैरकानूनी तौर पर जमा 3,770 करोड़ रुपये के बारे में खुलासे से जुड़े 638 हलफनामे मिले। इन आंकड़ों पर अंतिम मिलान बाकी है।
विदेश में जमा काला धन से आए 3,770 करोड़

बयान में कहा गया कि उक्त खुलासे के संबंध में 31 दिसंबर 2015 तक 30 प्रतिशत कर और जुर्माने के तौर पर 30 प्रतिशत का भुगतान किया जाना है। नए काला धन कानून में प्रदत्त इस सुविधा के तहत कल आखिरी दिन खुलासे की होड़ लगी रही। इसके लिए तय एकमात्र आयकर कार्यालय में समयसीमा खत्म होने से पहले खुलासा करने वाले कतारबद्ध रहे। बयान में कहा गया विदेश में जमा काले धन की समस्या से निपटने के लिए काला धन (अघोषित विदेशी आय तथा परिसंपत्ति) एवं कर अधिरोपण कानून, 2015 लागू किया गया।

इसमें कहा गया इस कानून में सीमित अवधि के लिए उन लोगों को अनुपालन सुविधा भी प्रदान की गई है जिन्होंने अब तक आयकर के संबंध में विदेशी परिसंपत्ति का खुलासा न किया हो। अनुपालन सुविधा एक जुलाई 2015 को शुरू हुई और यह 30 सितंबर 2015 को बंद हुई।

बयान में कहा गया कि जिन अधिकारी को हलफनामा प्राप्त करने का जिम्मा सौंपा गया था, वह आधी रात तक काम करते रहे। खुलासे से जुड़े आवेदन प्राप्त करने के लिए ई-फाइलिंग पोर्टल भी आधी रात तक खुला था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad