Advertisement

मदुरा फैशन ने 'खादी' शब्द का इस्तेमाल करने के लिए माफी मांगी

आदित्य बिड़ला समूह की मदुरा फैशन एंड लाइफस्टायल ने अपने परिधानों के प्रचार-प्रसार के लिए 'खादी' ट्रेड नाम का इस्तेमाल बिना अनुमति करने के लिए 'खादी' एवं ग्राम उद्योग आयोग (केवीआईसी) से माफी मांगी है।
मदुरा फैशन ने 'खादी' शब्द का इस्तेमाल करने के लिए माफी मांगी

कंपनी ने अपने ब्रांड पीटर इंग्लैंड के तहत परिधानों के प्रचार प्रसार के लिए बगैर अनुमति 'खादी' शब्द का इस्तेमाल टेड नाम के रूप में किया। कंपनी ने अब आयोग से माफी मांगी है और कहा है कि उसने सभी प्रचार सामग्रियों से इस शब्द को निकाल दिया है। केवीआईसी ने कंपनी को कानूनी नोटिस जारी करके उसे बगैर अनुमति के टेड नाम 'खादी' का इस्तेमाल रोकने और इसका अनाधिकृत इस्तेमाल को रोकने को कहा था।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad