कंपनी ने अपने ब्रांड पीटर इंग्लैंड के तहत परिधानों के प्रचार प्रसार के लिए बगैर अनुमति 'खादी' शब्द का इस्तेमाल टेड नाम के रूप में किया। कंपनी ने अब आयोग से माफी मांगी है और कहा है कि उसने सभी प्रचार सामग्रियों से इस शब्द को निकाल दिया है। केवीआईसी ने कंपनी को कानूनी नोटिस जारी करके उसे बगैर अनुमति के टेड नाम 'खादी' का इस्तेमाल रोकने और इसका अनाधिकृत इस्तेमाल को रोकने को कहा था।