पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि रियायती दर पर सीएनजी देने का मकसद सीएनजी पंपों पर लंबी कतारों को कम करना है। यह पहला मौका है जब सीएनजी के लिए व्यस्त और कम व्यस्त समय के लिए अलग-अलग दरें लागू की जा रही हैं। दिल्ली में फिलहाल सीएनजी का दाम 37.20 रुपये प्रति किलो बैठती है जबकि दिल्ली से सटे नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी का भाव 42.60 रुपये प्रति किलो है।
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) के प्रबंध निदेशक नरेंद्र कुमार ने बताया कि रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक वाहनों के लिए रियायती दर पर सीएनजी बेची जाएगी। इस दौरान सीएनजी 1.50 रुपये प्रति किलो सस्ती मिलेगी। माना जा रहा है दिल्ली में एक जनवरी से लागू होने वाल वाहनों की सम-विषम योजना को देखते हुए कम व्यस्त समय के दौरान सस्ती सीएनजी देने का फैसला किया गया है।
प्रधान ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सीएनजी वितरण क्षमता 68 लाख किलो प्रतिदिन है जबकि मांग 22 लाख किलो है। इसके बावजूद फिलिंग स्टेशनों पर वाहनों की लाइनें लगी रहती हैं। इसीलिए उन्होंने आईजीएल से भीड़ कम करने के लिए नई विपणन योजना तैयार करने को कहा था। एनसीआर में आईजीएल के 181 सीएनजी स्टेशन हैं जो करीब 8 लाख वाहनों को ईंधन की आपूर्ति करते हैं।