Advertisement

आॅनलाइन फार्मेसी के विरोध में केमिस्‍टों की देशव्यापी हड़ताल

आज देश भर के दवा दुकानदार हड़ताल पर हैं। दवाआें की गैरकानूनी तरीके से आॅनलाइन बिक्री के विरोध में आॅल इंडिया आर्गेनाइजेशन आॅफ केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट (एआईओसीडी) ने हड़ताल का आवाह्न किया है।
आॅनलाइन फार्मेसी के विरोध में केमिस्‍टों की देशव्यापी हड़ताल

एआईओसीडी के अध्यक्ष जेएस शिंदे ने कहा, हम आम जनता के स्वास्थ्य की रक्षा व केमिस्टों के हित में 14 अक्तूबर को राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर जाने का फैसला किया है। उन्‍होंने कहा कि यदि केंद्र तत्काल इस मुद्दे को हल नहीं करता है, तो हम अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा सकते हैं। एआईओसीडी के देश भर में आठ लाख सदस्य हैं। एआईओसीडी के अध्यक्ष ने कहा, हम सरकार के दवाआें की इंटरनेट के जरिये बिक्री के नियमन के कदम का कड़ाई से विरोध करते हैं। हालांकि, शिंदे ने दावा किया कि ड्रग्स एंड काॅस्मेटिक्स कानून, 1940 के तहत इंटरनेट के जरिये दवा की बिक्री गैरकानूनी है।

उधर, केंद्र सरकार ने आज कहा कि इंटरनेट के जरिए दवाओं की बिक्री पर कोई फैसला नहीं किया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने आज आॅल इंडिया आॅर्गेनाइजेशन आॅफ केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स के अध्यक्ष जेएस शिंदे से बात की और स्पष्ट किया कि सरकार ने एेसा कोई फैसला नहीं किया है।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad