सकल कैलोरीफिक मूल्य (जीसीवी) आधार पर 1 अक्टूबर से 31 मार्च, 2016 तक गैस की नई कीमत मौजूदा 4.66 डॉलर के बजाय 3.82 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू हो जाएगी। अमेरिका, रूस और कनाडा जैसे देशों में मौजूद मूल्य का उपयोग कर सरकार ने पिछले साल अक्टूबर में एक नया मूल्यनिर्धारण फॉर्मूला घोषित किया था जिससे 31 मार्च, 2015 तक की अवधि के लिए दरें करीब 33 प्रतिशत तक बढ़कर 5.61 डॉलर प्रति दस लाख ब्रिटिश थर्मल यूनिट पहुंच गई थीं। सकल कैलोरीफिक मूल्य (एनसीवी) आधार पर दरों में 1 अप्रैल 2015 से छह महीने तक 5.05 प्रति एमएमबीटीयू कमी आई है। इसके बाद से यह दूसरी कटौती है।
इस कटौती का असर तेल और प्राकृतिक गैस कंपनी (ओएनजीसी) तथा रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी उत्पादक कंपनियों के राजस्व पर पड़ेगा जबकि ऊर्जा एवं खाद क्षेत्रों से जुड़े उपभोक्ताओं को निम्न लागत का लाभ मिलेगा। अक्टूबर 2014 में अनुमोदित व्यवस्था के मुताबिक घरेलू स्तर पर उत्पादित प्राकृतिक गैस के मूल्य की हर छह महीने पर समीक्षा की जाती है।