Advertisement

खुले बाजार की रसोई गैस 61.50 रुपये महंगी, एटीएफ 1.2% सस्‍ता

पिछले कई महीनों से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के मूल्यों में जारी कटौती को देखते हुए लगातार तीसरी बार विमान ईंधन यानी एटीएफ के मूल्यों में फिर से 1.2 प्रतिशत की कटौती की गई। वहीं खुले बाजार में बिकने वाली रसोई गैस (एलपीजी) के प्रति सिलेंडर मूल्य में 61.50 रुपये की वृद्धि की गई है।
खुले बाजार की रसोई गैस 61.50 रुपये महंगी, एटीएफ 1.2% सस्‍ता

तेल कंपनियों की घोषणा के मुताबिक, दिल्ली में एटीएफ मूल्य में 526.20 रुपये की प्रति किलोलीटर यानी 1.2 प्रतिशत की कमी आई है। पहले प्रति केएल इसका मूल्य 44,846.82 रुपये था जो अब घटकर 44,320. 32 रुपये रह गया है।

इसके साथ ही तेल कंपनियों ने सब्सिडी-रहित यानी खुले बाजार में मिलने वाली रसोई गैस के मूल्य में 61.50 रुपये का इजाफा करने की घोषणा की है। दिल्ली में अब खुले बाजार का प्रति एलपीजी सिलेंडर 545 रुपये के बजाय 606.50 रुपये में मिलेगा। यह दूसरा मौका है जब सब्सिडी रहित एलपीजी सिलेंडर के मूल्य में वृद्धि की गई है। पिछली बार एक नवंबर को इसके मूल्य में 27.5 रुपये की वृद्धि की गई थी। दिल्ली में 14.2 किलो के सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर का मूल्य 417.82 रुपये है। तेल कंपनियों का कहना है कि एलपीजी सिलेंडर मूल्य में वृद्धि वैश्विक बाजार के मूल्यों को देखते हुए की गई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad