सोमवार को हुई समीक्षा के उपरांत तेल कंपनियों ने इसका फायदा ग्राहकों को देते हुए पेट्रोल की कीमतों में 58 पैसे और डीजल की कीमतों में 25 पैसे प्रति लीटर की कटौती की है। आज की गई कटौती के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 60.48 रुपए और डीजल 46.55 रुपए प्रति लीटर हो जाएगी। आज आधी रात से नई दरें लागू होंगी। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में यह कटौती क्रूड तेल की कीमतों में आई गिरावट की वजह से हुई है।
पिछले 15 नवंबर को की गई समीक्षा में तेल कंपनियों ने पेट्रोल की दरों में 36 पैसे और डीजल की कीमतों में 87 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि करने का फैसला किया था। वहीं 31 अक्टूबर को हुई समीक्षा के बाद तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत में 50 पैसे प्रति लीटर की कमी करने का फैसला किया था। उस समय डीजल की कीमत में कोई कमी नहीं की गई थी।