Advertisement

कुछ रक्षा उत्पादों का आयात रोकने की तैयारी

रक्षा क्षेत्रा में घरेलू विनिर्माण कार्यों को बढ़ावा देने के लिए रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर ने आज कहा कि वह जल्दी ही एक नीति लेकर आएंगे जिसके तहत कुछ सामानों के आयात पर प्रतिबंध होगा।
कुछ रक्षा उत्पादों का आयात रोकने की तैयारी

उन्होंने कहा मुझे कोई वजह नजर नहीं आती कि हमें निर्यात क्यों नहीं करना चाहिए क्योंकि जिन उत्पादों में हमारी विशेषग्यता है उनका हम बहुत आयात नहीं करते। हम ऐसी नीतियों के बारे में सोच रहे हैं जिसके जरिए भारत के रक्षा क्षेत्रा में कुछ उत्पादों के आयात पर प्रतिबंध लगाया जा सके और यह हमारी नीति का हिस्सा होगा।

मंत्री ने कहा कि यह नीति सभी संबद्ध पक्षों से बात करने के बाद धीरे-धीरे आकार ले रही है।

उन्होंने यहां एक संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा हमें उम्मीद है कि हम यह नीति जल्दी ही लेकर आएंगे।

सरकार रक्षा क्षेत्र में मेक इन इंडिया पहल को आगे बढ़ा रही है क्योंकि वह इस क्षेत्र में विदेशी सामान पर 60 प्रतिशत की निर्भरता को कम करना चाहती है।

सरकार एक नयी रक्षा खरीद नीति लेकर आएगी जिसमें कुछ पहलों और नयी प्रक्रियाएं शामिल होंगी ताकि मेक इन इंडिया को वास्तविक रूप दिया जा सके।

मसौदा तैयार हो चुका है और इसे फिलहाल उद्योग समेत विभिन्न संबद्ध पक्षों को भेजा जा चुका है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad