रिजर्व बैंक ने नीतिगत ब्याज दरों में कोई परिवर्तन नहीं किया है। रेपो रेट 6 प्रतिशत और रिवर्स रेपो रेट 5.75 फीसदी पर बरकरार रखा है।
Repo rate remains unchanged at 6%, and reverse repo rate remains unchanged at 5.75%: RBI pic.twitter.com/CdHhVRauPa
— ANI (@ANI) February 7, 2018
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आरबीआई ने मार्जिनल स्टैंडिंग फैसिलिटी यानि एमएसएफ दर को 6.25 फीसदी पर कायम रखा है। हालांकि आरबीआई ने वित्त वर्ष 2018 के लिए जीवीए ग्रोथ का अनुमान कम कर दिया है। आरबीआई ने वित्त वर्ष 2018 में जीवीए ग्रोथ का अनुमान 6.7 फीसदी से घटाकर 6.6 फीसदी किया है। वहीं, वित्त वर्ष 2019 में जीवीए ग्रोथ 7.2 फीसदी रहने का अनुमान जताया है। आरबीआई ने अप्रैल-सितंबर 2018 में रिटेल महंगाई दर 5.1-5.6 फीसदी रहने का अनुमान जताया है। वहीं अक्टूबर 2018-मार्च 2019 में रिटेल महंगाई दर 4.5-4.6 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है।