Advertisement

वित्त आयोग की सिफारिशों से राज्य नाखुश

चौदहवें वित्त आयोग की सिफारिश को अगर लागू कर दिया जाए तो बिहार, असम, त्रिपुरा और उत्तराखंड जैसे राज्यों का केंद्रीय करों में हिस्सा घट सकता है। इन राज्यों ने वित्त आयोग की सिफारिशों से अपनी नाराजगी जताई है।
वित्त आयोग की सिफारिशों से राज्य नाखुश

बिहार सहित पूर्वोत्तर राज्यों को पहले ही आशंका थी कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की सरकार प्रगतिशील राज्यों को ही तरजीह देगी और उनके केंद्रीय करों में कटौती की कीमत पर ही पश्चिमी राज्यों के विकास को प्राथमिकता दी जाएगी। चौदहवें वित्त आयोग की सिफारिश भी कुछ ऐसा ही संकेत देती है।

आयोग की सिफारिश को अगर लागू कर दिया जाए तो बिहार, असम, त्रिपुरा और उत्तराखंड जैसे राज्यों का केंद्रीय करों में हिस्सा घट सकता है। हालांकि आयोग ने विभाजनीय कर राजस्व में राज्यों की कुल हिस्सेदारी 10 प्रतिशत बढ़ाकर 42 प्रतिशत कर दी है। आयोग की सिफारिशों के बाद संसाधनों की स्थिति का आकलन करने से लगता है कि उत्तराखंड और त्रिपुरा सबसे अधिक प्रभावित राज्य होंगे और उन्हें उनकी  मौजूदा योजना के करीब 30 प्रतिशत  नुकसान हो सकता है।

14वें वित्त आयोग के सदस्य अभिजीत सेन ने हाल में प्रकाशित एक लेख में कहा था केंद्र द्वारा वित्त आयेाग की केंद्रीय कर में राज्यों की हिस्सेदारी 32 प्रतिशत से बढ़ाकर 42 प्रतिशत करने की सिफारिश को मान लेने से राज्यों को 1.41 लाख करोड़ रुपये ज्यादा मिलने का अनुमान है जो 37 प्रतिशत अधिक होगा। लेकिन  साथ ही राज्यों की योजनाओं के लिए केंद्रीय बजट के जरिये सहायता में 1.34 लाख करोड़ रुपये की कटौती की गई है।

सूत्रों ने बताया कि उत्तराखंड को करीब 2,800 करोड़ रुपये का और त्रिपुरा को करीब।,500 करोड़ रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। चालू वित्त वर्ष में उत्तराखंड की सालाना योजना 9,700 करोड़ रुपये और त्रिपुरा की 4,850 करोड़ रुपये है। बिहार पहला राज्य है जिसने इस रपट पर अपनी नाखुशी जाहिर की है। उसे करीब।,200 करोड़ रुपये  कम मिलेंगे जबकि असम को बिहार के मुकाबले दोगुना नुकसान होगा।

बिहार के मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार ने 14वें वित्त आयेाग की सिफारिशें को निराशाजनक बताया और राज्य को होने वाले नुकसान की भरपाई नहीं करने की स्थिति में उच्चतम न्यायालय जाने की धमकी दी। उन्होंने कहा था बिहार को 13वें वित्त आयेाग की रपट के मुकाबले 14वें वित्त आयोग की सिफारिश के कारण करीब 1.3 प्रतिशत का नुकसान होगा।

इसी तरह तमिलनाडु को 50,660 करोड़ रपये के योजना आकार में से करीब 2,700 करोड़ रुपये का नुकसान हो सकता है। चौदहवें वित्त आयेाग ने विशेष वर्ग में आने वाले कुछ राज्यों को दिया जाने वाला अनुदान खत्म कर दिया है। हर तरह के विशेष अनुदान को हस्तांतरण फॉर्मूले में मिला दिया गया है। इससे जहां मेघालय और मिजोरम जैसे पूर्वोत्तर राज्य प्रभावित हो सकते हैं वहीं यह बिहार की आकांक्षाओं के लिए भी ठीक नहीं जो विशेष दर्जे की मांग करता रहा है और इसे चुनावी मुद्दा भी बनाया गया था।

सूत्रों ने बताया कि इसके अलावा बिहार के लिए विशेष योजना जारी रखने पर संदेह पैदा हो गया है क्योंकि सभी विशेष पैकेज और योजनाओं को हस्तांतरण फॉर्मूले में सम्मिलित कर दिया गया है। इत्तेफाक से विशेष वर्ग के राज्यों का दर्जा हटाने से गैर राजग शासित करीब 6-7 राज्यों का को मिलने वाला अनुदान कम होगा। इस तरह उन्हें वित्त मंत्रालय से मिलने वाले थोक अनुदान से हाथ धोना पड़ेगा।

सूत्रों ने यह भी कहा कि आकलन से स्पष्ट है कि केंद्र समर्थित योजना के तहत कुल हस्तांतरण में 2014-15 के मुकाबले एक तिहाई कम हो सकता है। इसके साथ थोक अनुदान न होने के कारण संसाधनों का प्रवाह सीमित होगा जो कई अन्य योजनाओं के तहत राज्यों को उपलब्ध था। सूत्रों ने संकेत मिलता है कि राज्य सरकारों के अधिकारियेां ने अपनी अपनी सरकारों को 14वें वित्त आयेाग की की सिफारिशों से प्रतिकूल वित्त प्रभावों के बारे में बता दिया है और वे इसके वास्तविक असर के आकलन पर काम कर रहे हैं।

कई मुख्य मंत्रियों ने वित्त मंत्री अरण जेटली और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने इस मुद्दे को उठाया है। ओडि़शा ने भी 14वें वित्त आयोग की सिफारिशों पर असंतोष जाहिर किया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad