Advertisement

ट्रैक्टर और कंप्यूटर सहित इन 66 उत्पादों पर कम हुआ जीएसटी रेट, सिनेमा टिकट पर भी कुछ राहत

जीएसटी काउंसिल रविवार को हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए। काउंसिल ने कई उत्पादों पर टैक्स की दरों को रिवाइज करने का फैसला लिया है।
ट्रैक्टर और कंप्यूटर सहित इन 66 उत्पादों पर कम हुआ जीएसटी रेट, सिनेमा टिकट पर भी कुछ राहत

बैठक के बाद वित्तमंत्री अरुण जेटली ने बताया कि काउंसिल ने ट्रैक्टर कंपोनेंट्स को 28 पर्सेंट के स्लैब से हटाकर 18 में शामिल करने का फैसला लिया है। वहीं कंप्यूटर प्रिंटर पर 28 फीसदी टैक्स की बजाय 18 फीसदी लगाने का निर्णय लिया है। साथ ही काजू पर टैक्स को भी 18 फीसदी से घटाकर 12 प्रतिशत करने का फैसला लिया गया है। स्कूल बैग पर प्रस्तावित कर को भी 28 से घटाकर 18 फीसदी कर दिया गया है। अगरबत्ती पर टैक्स की दर को भी 12 से घटाकर 5 फीसदी कर दिया गया है।

वित्त मंत्री ने बताया कि काउंसिल की अगली मीटिंग अब अगले रविवार 18 जून को होगी।

सिनेमा टिकट पर भी कुछ राहत

जेटली ने कहा कि सिनेमा के 100 रुपये से कम के टिकट पर 28 की बजाय 18 पर्सेंट टैक्स का फैसला लिया गया है। वहीं, इससे अधिक के सिनेमा टिकटों पर 28 फीसदी टैक्स की दर बनी रहेगी। इसके अलावा टेलिकॉम सेक्टर पर 18 पर्सेंट टैक्स बरकरार रखने का फैसला लिया गया है।


 

133 सामानों पर बदलाव की सिफारिशें मिली

जेटली ने कहा कि हमें 133 सामानों पर जीएसटी दर में बदलाव की सिफारिशें मिली थीं। इन पर विचार करने के बाद 66 सामानों पर टैक्स को रिवाइज करने का फैसला लिया गया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad