Advertisement

पतंजलि आटा नूडल्स और घी की जांच कराएगी उत्तराखंड सरकार

बाबा रामदेव के पतंजलि आटा नूडल्स में कीडे मिलने और पतंजलि देसी घी में फंफूदी लगी होने की खबरों का संज्ञान लेते हुए उत्तराखंड सरकार ने इन दोनों उत्पादों की गुणवत्ता परखने के लिये उनकी जांच के आदेश दिए हैं।
पतंजलि आटा नूडल्स और घी की जांच कराएगी उत्तराखंड सरकार

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने गुरुवार को देहरादून में बताया कि उन्होंने राज्य के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को पतंजलि के उत्पादों के बारे में आ रही शिकायतों की पुष्टि करने के लिए उसके नमूने लेकर उनकी जांच करने को कहा है। नेगी ने बताया कि उन्होंने ये आदेश हरियाणा के हिसार में पतंजलि आटा नूडल्स में कीडे मिलने और हरिद्वार में पतंजलि देसी घी में फफूंदी लगी होने संबंधी खबरों का संज्ञान लेते हुए दिए हैं।

इस संबंध में उन्होंने कहा कि जनता के स्वास्थ्य के साथ किसी प्रकार का खिलवाड न होने देने के लिए राज्य सरकार जवाबदेह है और इसी के मद्देनजर पतंजलि उत्पादों की जांच को कहा गया है। नेगी ने कहा कि अगर पतंजलि आयुर्वेद कंपनी के उत्पादों में कोई गंभीर गडबडी पाई जाती है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad