Advertisement

कश्मीर: लूट की घटनाओं के बाद 40 बैंको में नकद लेनदेन पर रोक

दक्षिण कश्मीर में बढ़ती बैंक लूट की घटनाओं के बाद राज्य सरकार ने 40 बैंक शाखाओं में नकद लेनदेन पर रोक लगाने का आदेश दे दिया है। शुक्रवार को जारी एडवाइजरी में शोपिया और दक्षिण कश्मीर के इन बैंको में कैश ट्रांजैक्शन रोकने को कहा है।
कश्मीर:  लूट की घटनाओं के बाद 40 बैंको में नकद लेनदेन पर रोक

राज्य सरकार ने दिए आदेश में इन 40 ब्रांचों में लूट की घटना को अंजाम देना आसान माना है। जम्मू-कश्मीर के बैंक के एक अधिकारी ने बताया, 'इन ब्रांचों को शिफ्ट नहीं किया जाएगा और सामान्य तरीके से इनमें काम चलता रहेगा। हालांकि कोई ग्राहक न को कैश जमा कर पाएगा और न ही निकाल पाएगा। ये ब्रांच रसीद के माध्यम से काम करेंगी और कोई नकद लेनदेन नहीं होगा।'

वहीं कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि दक्षिण कश्मीर के एटीएम को भी शिफ्ट किया जाएगा।

बता दें कि पिछले कुछ महिनों के भीतर जम्मू-कश्मीर में बैंक और हथियार लूटने की वारदात बढ़ती जा रही हैं। इसी महीने 4 दिनों में ऐसी 4 घटनाएं हुई हैं। इस महीने 1 मई को कैश वैन पर हुए खूनी हमले से इसकी शुरूआत हुई, जिसमें आतंकियों ने 5 पुलिसकर्मियों और 2 बैंक सुरक्षा गार्डों की हत्या की।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad