Advertisement

पुनर्बीमा कंपनियां देश में प्रवेश को आतुर, एलआईसी के पूर्व प्रमुख आरजीए से जुड़े

बीमा नियामक इरडा अभी वैश्विक पुनर्बीमा कंपनियों को देश में प्रवेश की मंजूरी देने के मानदंडों को अंतिम स्वरूप देने की प्रक्रिया में ही है लेकिन अंतरराष्ट्रीय कंपनियों ने अभी से अपने शीर्ष दलों को नियुक्त करना शुरू कर दिया है।
पुनर्बीमा कंपनियां देश में प्रवेश को आतुर, एलआईसी के पूर्व प्रमुख आरजीए से जुड़े

अमेरिकी कंपनी आरजीए ने पहल करते हुए एलआईसी के पूर्व कार्यवाहक अध्यक्ष, थामस मैथ्यू को अपने भारतीय परिचालन का प्रमुख बनाया है।

मैथ्यू, 30 मार्च को आरजीए (रीइंश्योरेंस ग्रुप ऑफ अमेरिका) इंडिया के साथ प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी के तौर पर जुड़े। संपर्क करने पर मैथ्यू ने अपनी नियुक्ति की पुष्टि की। फिलहाल मैथ्यू निजी तौर पर प्रवर्तित जिंस शेयर बाजार एमसीएक्स-एसएक्स के गैर-कार्यकारी चेयरमैन हैं और इस पद पर बने हुए हैं।

उद्योग सूत्रों के मुताबिक दूसरी सबसे बड़ी वैश्विक पुनर्बीमा कंपनी स्विस रे भी अपने भारतीय परिचालन के लिए मुख्य कार्यकारी नियुक्त करने की प्रक्रिया में है। उल्लेखनीय है कि यहां अब तक सिर्फ सेवा कंपनी के तौर पर कारोबार करने वाली स्विस रे ने अपने भारतीय परिचालन के प्रमुख धनंजय दाते हाल ही में सेवानिवृत्त होने के बाद यह पहल की है।

ज्यूरिख की कंपनी स्विस रे ने इस पद के लिए जयदीप राय और पी नंदगोपाल को संक्षिप्त सूची में रखा था। राय एलएंडटी जेनरल इंश्योरेंस के पूर्व मुख्य कार्यकारी और पी नंदगोपाल इंडियाफर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस के प्रबंधन निदेशक तथा मुख्य कार्यकारी रहे।

स्विस रे की, हालांकि, अपने पुनर्बीमा परिचालनों के जरिये देश के साधारण बीमा कारोबार में उल्लेखनीय हिस्सेदारी है लेकिन सूत्रों का कहना है कि कंपनी यहां के परिचालन के प्रमुख के तौर पर जीवन एवं स्वास्थ्य बीमा खंड के लंबे अनुभव वाले एक पेशेवर की तलाश कर रही है। अब तक वैश्विक बीमा कंपनियां अपनी सेवा कंपनियों या प्रतिनिध कार्यालयों के जरिए परिचालन कर रही थीं लेकिन अब वे देश में अपना पूर्ण परिचालन स्थापित करने की तैयारी में हैं।

इस घटनाक्रम से जुड़े सूत्रों ने कहा कि इस बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकार :इरडा: से लाइसेंस प्राप्त करने के बाद वे नियुक्ति की प्रक्रिया में हैं। बाजार सूत्रों ने कहा कि इरडा के अनुमान के मुताबिक नए बीमा कानून के तहत 49 प्रतिशत विदेशी स्वामित्व को मंजूरी मिलने के बाद 10-15 वैश्विक बीमा कंपनियों निकट भविष्य में देश में प्रवेश करने की संभावना है। इरडा ने हाल ही में अंतरराष्टीय पुनबर्ीमा कंपनियों के शाखा परिचालन को मंजूरी देने वाले मानदंडों का मसौदा जारी किया है और उसे उम्मीद है कि जून तक वह अंतिम मानदंड जारी कर देगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad