Advertisement

डॉलर के मुकाबले शुरुआती कारोबार में 6 पैसे मजबूत हुआ रुपया

निर्यातकों एवं बैंकों के अमेरिकी मुद्रा की बिकवाली से रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार में आज रुपये की...
डॉलर के मुकाबले शुरुआती कारोबार में 6 पैसे मजबूत हुआ रुपया

निर्यातकों एवं बैंकों के अमेरिकी मुद्रा की बिकवाली से रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार में आज रुपये की हल्की बढ़त के साथ शुरुआत हुई है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 6 पैसे बढ़कर 73.42 के स्तर पर खुला है जो पिछले 2 हफ्तों का ऊपरी स्तर है।  

रुपये में कल यानी मंगलवार को भी जोरदार सुधार देखने को मिला था। अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया मंगलवार को 35 पैसे उछलकर 73.48 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

रुपये में मजबूती की वजह

मुद्रा डीलरों ने कहा कि अन्य प्रमुख विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में कमजोरी और घरेलू शेयर बाजार की शुरुआती बढ़त से भी रुपये को समर्थन मिला। रुपये में मजबूती की वजह क्रूड ऑयल की कीमतों में आई कमी रही। इसके अलावा फॉरेन फंड इनफ्लो और अन्य करेंसी में आई गिरावट भी जिम्मेदार रही।

इस साल करीब 16 फीसदी टूटा रुपया

इस साल रुपये में करीब 16 फीसदी तक कमजोरी आई है। क्रूड की कीमतें बढ़ने, ट्रेड वार, कैड बढ़ने की आशंका, डॉलर में मजबूती, घरेलू स्तर पर निर्यात घटने और राजनीतिक अस्थिरता जैसे फैक्टर्स की वजह से रुपए पर लगातार दबाव बना हुआ है।

  

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad