डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट का सिलसिला जारी है। गुरुवार को रुपये की शुरुआत बड़ी गिरावट के साथ शुरू हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 26 पैसे टूटकर 73.60 के स्तर पर खुला। कारोबार के कुछ ही देर बाद रुपये में गिरावट बढ़ी और 73.77 प्रति डॉलर के स्तर तक पहुंच गया।
इससे पहले बुधवार को रुपया 43 पैसे कमजोर होकर 73.34 के स्तर पर बंद हुआ था। सोमवार को 42 पैसे की गिरावट में 72.91 रुपए प्रति डॉलर पर बंद होने वाला रुपया बुधवार को 35 पैसे टूटकर 73.26 रुपए प्रति डॉलर पर खुला। कारोबार की शुरुआत में यह 72.90 रुपए प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर तक पहुंचा। लेकिन, इसके बाद पूरे समय रुपये पर दबाव रहा।
नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से बयान जारी कर रुपये की कीमतें गिरने से रोकने की बात कही गई है, हालांकि अभी उपायों का असर दिखना बाकी है।
इस साल करीब 14 फीसदी टूटा रुपया
इस साल रुपये में करीब 14 फीसदी तक कमजोरी आई है। क्रूड की कीमतें बढ़ने, ट्रेड वार, कैड बढ़ने की आशंका, डॉलर में मजबूती, घरेलू स्तर पर निर्यात घटने और राजनीतिक अस्थिरता जैसे फैक्टर्स की वजह से रुपये पर लगातार दबाव बना हुआ है।
पिछले दिनों ऐसी रही रुपये की चाल
- सोमवार को रुपया 43 पैसे कमजोरी के साथ 72.91 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
- शुक्रवार को रुपया 72.48 प्रति डॉलर के भाव पर बंद हुआ था।
- गुरुवार को रुपया 72.59 के स्तर पर बंद हुआ था।
- बुधवार को रुपया 72.61 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
गिरते रुपये का असर शेयर बाजार पर भी दिख रहा है
गौरतलब है कि गिरते रुपये का असर भारतीय शेयर बाजार पर भी दिख रहा है। गुरुवार के दिन की शुरुआत में सेंसेक्स करीब 604 अंक गिरकर 35,370.89 पर पहुंच गया।