एसबीआई लाइफ की महिला केंद्रित इस योजना के तहत महिलाओं को जीवन बीमा कवर, बचत और महिलाओं में होने वाली गंभीर बीमारियों में मदद दी जाएगी। एसबीआई लाइफ ने यहां जारी एक बयान में कहा यह व्यक्तिगत लाभ पर आधारित पारंपरिक एंडावमेंट प्लान है। जिसमें स्वास्थ्य अवधारणा को भी शामिल किया गया है। इसमें गर्भावस्था के दौरान होने वाली दूसरी समस्याओं के लिए वैकल्पिक लाभ भी दिया गया है।
जारी बयान के अनुसार इस पॉलिसी में स्वास्थ्य लाभ और जीवन बीमा कवर दोनों के लिए आयकर धारा 80डी और 80सी के तहत कर लाभ भी दिया जाएगा। योजना दो मूल विकल्पों के साथ पेश की गई है। एक गोल्ड प्लान और दूसरा प्लेटिनम प्लान है।