Advertisement

शेयर मार्केट: बाजार में मचा कोहराम, 1,197.86 अंक लुढ़का सेंसेक्स, 1989 शेयरों में भी आई गिरावट

सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को शेयर मार्केट की शुरुआत निराशाजनक रही। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई)...
शेयर मार्केट: बाजार में मचा कोहराम, 1,197.86 अंक लुढ़का सेंसेक्स, 1989 शेयरों में भी आई गिरावट

सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को शेयर मार्केट की शुरुआत निराशाजनक रही। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 1,197.86 अंक (2.06%) की भारी गिरावट के साथ 56955.06 के स्तर पर, वहीं दूसरी तरफ, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 348.00 अंक (2.00 %) फिसलकर 17026.80 के स्तर पर खुला।

आज सुबह 9.21 बजे आलम यह रहा कि सेंसेक्‍स 1,462 अंक और निफ्टी 400 अंक की बड़ी गिरावट पर 17 हजार से नीचे कारोबार कर रहा था। आपको बता दें कि मार्केट के शुरुआती कारोबार में 463 शेयरों में तेजी और 1989 शेयरों में गिरावट आई, जबकि 100 शेयरों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला।

बीएसई पर टीसीएस के अलावा सभी बड़ी कंपनियों के स्टॉक्स खतरे के निशान पर थे, जिसमें एनटीपीसी, सन फार्मा, आईटीसी, पावर ग्रिड, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले इंडिया, एचसीएल टेक, रिलायंस जैसी कंपनियां शामिल हैं।

गौरतलब है कि सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भी शेयर बाजार खुलते ही गिर गया था और मार्केट की बंदी भी लाल निशान पर हुआ। शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 733 अंक टूटकर 58,152 पर, जबकि एनएसई निफ्टी 231 अंक गिरकर 17,375 पर बंद हुआ था।

घरेलू बाजार में इस धड़ाम का सबसे बड़ा कारण ग्लोबल मार्केट में आई गिरावट है। माना जा रहा है कि यूक्रेन पर रूस का हमला की आशंका के कारण वैश्विक बाजार कमजोर प्रदर्शन कर रहा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad