Advertisement

चुनावी नतीजों के बाद ग्रीन जोन में खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 72 हजार के पार तो निफ्टी 22,054 पर कर रहा कारोबार

बीते शनिवार को एग्जिट पोल के नतीजे आने के बाद जहां सोमवार को शेयर बाजार में भारी तेजी दर्ज की गई थी। तो...
चुनावी नतीजों के बाद ग्रीन जोन में खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 72 हजार के पार तो  निफ्टी 22,054 पर कर रहा कारोबार

बीते शनिवार को एग्जिट पोल के नतीजे आने के बाद जहां सोमवार को शेयर बाजार में भारी तेजी दर्ज की गई थी। तो वहीं, मंगलवार को चुनावी नतीजे आने के बाद शेयर बाजार में जोरदार बिकवाली दर्ज की गई और कोरोना संकट के बाद यह पहली बार एक दिन में इतनी बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ है। आज की बात करें तो कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। बीएसई पर सेंसेक्स 558 अंकों की उछाल के साथ 72,377.10 पर खुला। वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.70 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 22,038.10 पर ओपन हुआ।

फिलहाल, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स  508.98 (0.71%) अंकों की बढ़त के साथ 72,588.02 के स्तर पर पहुंचकर कारोबार कर रहा है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला निफ्टी 111.25 (0.51%) अंको की बढ़त के साथ 21,995.75 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

बाजार खुलने के साथ निफ्टी पर ओएनजीसी, एमएंडएम, बीपीसीएल, एचयूएल, टाटा स्टील बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहे, जबकि हिंडाल्को, एलएंडटी, पावर ग्रिड कॉर्प, एक्सिस बैंक और अपोलो हॉस्पिटल्स गिरावट के साथ कारोबार कर रहे।

मंगलवार को लाल निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार

कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन शेयर बाजार में भारी गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुआ। बीएसई पर सेंसेक्स 4389 अंकों की गिरावट के साथ 72,079.05 पर क्लोज हुआ। वहीं, एनएसई पर निफ्टी 5.93 फीसदी की गिरावट के साथ 21,884.50 पर बंद हुआ।

निफ्टी पर एचयूएल, हीरो मोटोकॉर्प, ब्रिटानिया, नेस्ले और डिविस लैब्स सबसे ज्यादा लाभ में रहे, जबकि अडाणी पोर्ट्स, अडाणी एंटरप्राइजेज, ओएनजीसी, कोल इंडिया और एसबीआई सबसे ज्यादा नुकसान में रहे। मेटल, कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस, पावर, पीएसयू बैंक में 10 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान पर कारोबार किए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad