गुरूवार को साल 2018-19 के लिए बजट पेश कर दिया गया है। इसका असर शेयर मार्केट पर भी दिख रहा है। बजट पेश होने के पहले जहां बाजार में चमक रही। बजट पेश होने के शुरूआती दौर में भी बढ़त कायम रही। लेकिन 12:15 बजे तक सेंसेक्स और निफ्टी औंधे मुंह गिर गया। हालांकि बजट पेश होने के बाद मार्केट की रौनक फिर वापस लौटते दिख रही है। अब (01:16 PM) सेंसेक्स 92.44 अंक की बढ़त के साथ 36,057.46 पर और निफ्टी 8.65 अंक केी बढ़त के साथ 36,057.46 के स्तर पर कारोबार रहा है।
इससे पहले (12:43PM) सेसेंक्स 277.66 गिरकर 35,687.36 के स्तर पर पहुंच गया तो निफ्टी 61.10 गिरकर 10,966.60 के स्तर पर कारोबार किया।
बजट पेश होने के शुरुआत में सेंसेक्स 199.92 अंकों की बढ़त के साथ 36,164.94 पर कारोबार कर रहा था, निफ्टी 56.80 अंकों की बढ़त के साथ 11,084.50 पर कारोबार कर रहा था।
लोकलुभावन बजट की उम्मीद में शेयर बाजार ने आज अच्छी शुरुआत भी की। इस दौरान सेंसेक्स 36,127.20 पर खुला तो वहीं 11,067.25 अंको के साथ निफ्टी की शुरूआत हुई। उसके बाद 10 बजे तक सेंसेक्स 215.79 अंकों की बढ़त के साथ 36,180.81 पर और निफ्टी 55.60 अंकों की बढ़त के साथ 11,083.30 पर कारोबार कर रहा था।
पिछले कुछ सालों में बजट के दौरान शेयर बाजार की स्थिति
10 जुलाई 2014- निफ्टी 252 अंक गिरकर 7567.75 पर बंद हुआ था
28 फरवरी 2015- निफ्टी 190 अंक बढ़कर 8902 पर बंद हुआ था
29 फरवरी 2016- निफ्टी 269 अंक गिरकर 6987 पर बंद हुआ था
1 फरवरी 2017-निफ्टी 155 अंक बढ़कर 8716 पर बंद हुआ था