Advertisement

बजट से पहले बाजारों में दिखी तेजी, सेंसेक्स 813, जबकि निफ्टी 238 अंक चढ़कर हुआ बंद

फाइनेंसियल ईयर-23 के आम बजट से पहले आज बाजार में रौनक देखने को मिली। सेंसेक्स 813 अंकों की उछाल के साथ 58...
बजट से पहले बाजारों में दिखी तेजी, सेंसेक्स 813, जबकि निफ्टी 238 अंक चढ़कर हुआ बंद

फाइनेंसियल ईयर-23 के आम बजट से पहले आज बाजार में रौनक देखने को मिली। सेंसेक्स 813 अंकों की उछाल के साथ 58 हजार के पार हो गया और 58,014 के स्तर पर बंद हुआ। इसके अलावा निफ्टी में भी 238 अंकों की तेजी देखी गयी जो 17,339 के स्तर पर बंद हुआ। आपको बता दें कि निफ्टी पर टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा, विप्रो टॉप गेनर रहे तो वहीं इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, यूपीएल, कोल इंडिया और एचयूएल टॉप लूज़र रहे।

दूसरी तरफ, ऑटो, फॉर्मा, आईटी और ऑयल एंड गैस में 1-3 फीसदी की तेजी और बीएसई मीडकैप और स्मॉल कैप में 1-1.7 फीसद की तेजी देखी गयी। माना जा रहा है कि बाज़ारों में तेजी वैश्विक मार्केट के सकारात्मक रुख के कारण आ रही है।

गौरतलब हो कि आज बाजार की शुरुआत शानदार रही। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 645 अंकों की उछाल के साथ 57,845.91 के स्तर पर खुला, तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) निफ्टी ने 200 अंक ऊपर 17301 के स्तर से आज दिन के कारोबार की शुरुआत की ।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 712.61 अंकों की बढ़त के साथ 57,912.84 स्तर पर तो निफ्टी 202.15 अंकों की तेजी के साथ 17,304.10 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad