वित्त मंत्री अरूण जेटली ने घरेलू शेयर बाजार में आज आई भारी गिरावट के लिये वैश्विक बाजारों में उथल-पुथल को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि सरकार तथा रिजर्व बैंक स्थिति पर नजर रखे हुए हैं तथा उम्मीद है कि वर्तमान अस्थायी स्थिति का प्रभाव खत्म होते ही बाजार में स्थिरता आ जाएगी।
जेटली ने कहा, पिछले कुछ दिन से वैश्विक बाजार में बहुत अधिक उठा-पटक देखने को मिली है। स्पष्ट रूप से इसका भारतीय बाजार पर भी प्रभाव पड़ा। इसके कारक, पूरी तरह बाहरी हैं। उन्होंने कहा कि एक भी एेसा घरेलू कारक नहीं है जिससे बाजार में गिरावट हो या उससे गिरावट में इजाफा हो। उन्हें तनिक भी संदेह नहीं है कि उठा-पटक की ये परिस्थितियां अस्थायी हैं। बाजार में स्थिरता लौटेगी।
जेटली ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान अलग से संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि सरकार तथा रिजर्व बैंक स्थिति पर निगाह रखे हुए हैं। उन्होंने वैश्विक गतिविधियों के प्रभाव से निपटने के लिये अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने की जरूरत को रेखांकित किया।
गौरतलब है कि सेंसेक्स आज 1624.51 अंक की गिरावट के साथ 25,741.56 अंक और निफ्टी 490.95 अंक गिरकर 7,809 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 1,700 अंक से भी अधिक टूट गया था। दोनों सूचकांकों में 5 प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है।