Advertisement

शेयर मार्केट में उछाल, बढ़त के साथ बंद हुआ निफ्टी और सेंसेक्स

शेयर बाजार सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुआ।  निफ्टी 10,575 के करीब बंद हुआ है जबकि सेंसेक्स 34,450 के करीब बंद...
शेयर मार्केट में उछाल, बढ़त के साथ बंद हुआ निफ्टी और सेंसेक्स

शेयर बाजार सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुआ।  निफ्टी 10,575 के करीब बंद हुआ है जबकि सेंसेक्स 34,450 के करीब बंद हुआ है।

बता दें कि शेयर बाजार में इस सप्ताह के पहले दिन(सोमवार) की शुरुआत कुछ मजबूती के साथ हुई। सेंसेक्स 11:45 बजे तक 243.30 अंको की बढ़त के साथ 34,385.45 के स्तर पर कोराबार किया। वहीं निफ्टी 73.20 अंक की बढ़त के साथ 10,564.25 के स्तर पर कारोबार किया।

बता दें कि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक 111.55 अंकों की बढ़त के साथ 34,253 के स्तर पर खुला। निफ्टी 33.45 अंकों की मजबूती के साथ 10524 के स्तर के साथ खुला।

दूसरी ओर, सिंभावली शुगर मिल्स द्वारा 97 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी किए जाने के चलते ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के शेयरों में लगभग 86 अंकों की गिरावट आई। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad