कारोबारी सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को भारतीय शेयर बाजार ने गिरावट के साथ दिन की शुरुआत की। सऊदी अरब में आरामको के तेल संयंत्रों पर ड्रोन हमले से कच्चे तेल की कीमतें बढ़ गई हैं और इसका दुनिया भर के बाजारों पर असर पड़ा है। इसकी वजह से भारत में भी तेल कंपनियों के शेयरों पर दबाव है। शुरुआती कारोबार में 30 अंकों वाला सेंसेक्स 180 अंक गिरकर 37,204.56 के स्तर पर खुला। वहीं, 50 अंक वाला निफ्टी 81 अंक टूटकर 10,994.85 के स्तर पर खुला। इसके बाद से बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी है।
कारोबार शुरू होने के कुछ देर बाद करीब 9.40 बजे सेंसेक्स 258.66 अंक गिरकर 37126.33 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं, निफ्टी 79.4 अंक की गिरावट के साथ 10996.50 के स्तर पर चल रहा है।
फिलहाल, बीएससी का तीस शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 141.48 (0.38%) अंकों की गिरावट के साथ 37,253.11 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएससी का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी 38.05 (0.34%) की गिरावट के साथ 11,037.85 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
इन शेयरों में गिरावट
शुरुआती कारोबार में बीपीसीएल, आईओसी, एचपीसीएल, एशियन पेंट्स, यस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, यूपीएल, टाटा मोटर्स, एलएंडटी, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एसबीआई जैसे दिग्गज शेयर में गिरावट का रुख देखा गया। वहीं इंडियाबुल्स हाउसिंग, हुडको, बीईएल, ओएनजीसी और गेल के शेयर में मजबूती दिखाई दी। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी गिरावट बनी हुई है।
आज जारी होंगे थोक महंगाई के आंकड़े
सोमवार को थोक महंगाई के आंकड़े जारी किए जाएंगे। साथ ही, बीते महीने अगस्त में देश का व्यापार संतुलन कैसा रहा, यह भी सोमवार को ही जारी होने वाले आंकड़ों से जानने को मिलेगा। सप्ताह के दौरान अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व बुधवार को ब्याज दर पर अपने फैसले की घोषणा करेगी, जिसका इंतजार दुनियाभर के बाजार को रहेगा।
रुपये में भी गिरावट
शुरुआती कारोबार में सोमवार को रुपये में भी गिरावट दर्ज की गई। पिछले कारोबारी सत्र के मुकाबले रुपया 70 पैसे गिरकर 71.62 रुपये प्रति डॉलर पर खुला। इससे पहले यह शुक्रवार को 70.92 रुपये पर बंद हुआ था।
शुक्रवार को हरे निशान पर बंद हुआ था बाजार
पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 280.71 अंकों की तेजी के साथ 37384.99 और निफ्टी 93.10 अंकों की बढ़त के साथ 11075.90 के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयरों में तेजी रही थी जबकि निफ्टी के 50 में से 42 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए थे।