Advertisement

मजबूती के साथ बंद शेयर बाजार, सेंसेक्स 192.35 अंक उछला, निफ्टी 10,961 के पार

  दिनभर के कारोबार के बाद भारतीय शेयर बाजार में बढ़त बरकरार रही। कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों...
मजबूती के साथ बंद शेयर बाजार, सेंसेक्स 192.35 अंक उछला, निफ्टी 10,961 के पार

 

दिनभर के कारोबार के बाद भारतीय शेयर बाजार में बढ़त बरकरार रही। कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 192.35 अंक यानि 0.53 फीसदी की बढ़त के साथ 36578.96 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 54.90 अंक यानि 0.50 फीसदी की मजबूती के साथ 10961.85 के स्तर पर बंद हुआ है।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 80.51 अंकों की मजबूती के साथ 36,467.12 के स्‍तर पर जबकि निफ्टी 12.4 अंकों की बढ़त के साथ 10,919.35 पर खुला। वहीं, थोड़ी ही देर बाद सेंसेक्‍स 280 अंकों तक की बढ़त के साथ 36,680  के स्‍तर को पार कर गया तो वहीं निफ्टी को भी 40 अंकों की मजबूती के साथ 10,950 के पार कारोबार करते दिखाई दिया।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 283.17 अंकों (0.78%) की बढ़त के साथ 36,669.78 के स्तर पर कारोबार किया। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला सूचकांक 69.45 अंकों (0.64%) की उछाल के साथ 10,976.40 के स्तर पर कारोबार किया। बता दें कि शुक्रवार को सेंसेक्स 12.53 अंक बढ़कर 36,386.61 पर जबकि निफ्टी करीब 2 अंकों  की मामूली बढ़त के साथ 10,906.95 अंक पर बंद हुआ।

इन शेयरों में दिखी बढ़त

शुरुआती कारोबार में जिन शेयरों में तेजी देखने को मिली वो सनफार्मा, रिलायंस, इन्‍फोसिस, बजाज फाइनेंस, टाटा स्‍टील, आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल, वेदांता, एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, टाटा मोटर्स, एशियन पेंट, एचयूएल हैं. वहीं जिन शेयरों में गिरावट देखने को मिला वो एनटीपीसी, एक्‍सिस बैंक, मारुति, कोटक बैंक, एचडीएफसी, बजाज ऑटो हैं।

ये हैं टॉप गेनर और लूजर

बीएसई में स्पार्क, वक्रांगी, डिश टीवी, टाइम टेक्नोलॉजी और ट्रेंट टॉप गेनर और साउथ बैंक, डीसीबी बैंक, बजाज कंज्यूमर केयर लिमिटेड, विप्रो और लक्ष्मी विलास टॉप लूजर बने हुए हैं। निफ्टी में सनफार्मा, रिलायंस, इंफोसिस, डॉ. रेड्डी और टाटा मोटर्स टॉप गेनर बने हुए हैं, जबकि विप्रो, एलएंडटी, भारती इंफ्राटेल, एचडीएफसी और अडानी पोर्ट्स टॉप लूजर बने हुए हैं।

मिडकैप और स्मॉलकैप

बीएसई में मिडकैप 21 अंकों की तेजी के साथ 15045 अंकों पर और स्मॉल कैप 10 अंकों की तेजी के साथ 14514 अंकों पर कारोबार कर रहा है। 50 शेयरों के संवेदी सूचकांक निफ्टी में 27 शेयर हरे और 23 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं।

एशियाई बाजार का ये है हाल

एशियाई शेयर बाजार की बात करें तो चीन के शंघाई कंपोजिट सूचकांक 0.12 प्रतिशत की मजबूती के साथ 2,599.06 पर खुला। वहीं, शेनजियान कंपोनेंट सूचकांक 0.13 प्रतिशत की मजबूती के साथ 7,591.19 पर देखने को मिला। वहीं, जापान के निक्केई 225 में 0.45 फीसदी, स्ट्रेट टाइम्स में 0.75 फीसदी, हैंगशैंग में 0.21 फीसदी और ताइवान वेटेड में 0.77 फीसदी तेजी देखने को मिल रही है। हालांकि कोस्पी में 0.09 फीसदी गिरावट दिख रही है।

रुपये की कमजोर शुरुआत

सोमवार को रुपये की कमजोर शुरुआत हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 18 पैसे टूटकर 71.36 के स्तर पर खुला। बता दें कि पिछले कारोबारी सत्र शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे कमजोर होकर 71.18 के स्तर पर बंद हुआ था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad