शुक्रवार को दिनभर के कारोबार के बाद भारतीय शेयर बाजार में सीमित दायरे में कारोबार देखने को मिला है। निफ्टी हल्की बढ़त के साथ सपाट बंद हुआ है जबकि सेंसेक्स में मामूली गिरावट आई है। शुरुआती कारोबार में अच्छी बढ़त दिखाने के बाद बाजार फिर से फिसल गए। आज सुबह रुपये में कमजोरी का भी असर बाजार पर दिखा। सेंसेक्स 15 अंक की बढ़त के साथ 38,705 के स्तर पर खुला, जबकि निफ्टी की सपाट शुरुआत हुई।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी चढ़कर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.4 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी उछलकर बंद हुआ है।
बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 45 अंक यानि 0.1 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 38,645 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 4 अंक चढ़कर 11,680.5 के स्तर पर सपाट होकर बंद हुआ है।
बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी चढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.4 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी उछला है।
सपाट शुरुआत के बाद शेयर बाजार की शानदार रिकवरी
शुरुआती गिरावट के बाद बाजार हरे निशान में लौट आया। हैवीवेट इंफोसिस, आईटीसी, सन फार्मा, कोटक बैंक, एचूयएल, टीसीएस शेयरों में बढ़त से सेंसेक्स 100 अंकों से ज्यादा चढ़ा है। वहीं, निफ्टी 11700 के पार निकल गया है। एनएसई पर बैंकिंग इंडेक्स में कमजोरी दिख रही है।
शुक्रवार सुबह बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 126 अंक यानी 0.3 फीसदी की बड़त के साथ 38,816 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी ऑटो 0.08 फीसद की बढ़त, एफएमसीजी 0.57 फीसद की बढ़त, निफ्टी आईटी 0.44 फीसद की बढ़त, फार्मा में 1.19 फीसद की बढ़त और रियलिटी में 0.09 फीसद की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं फाइनेंस सर्विस में 0.09 फीसद की गिरावट और मेटल में 0.01 फीसद की गिरावट देखने को मिल रही है।
किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट
कारोबार के दौरान दिग्गज शेयरों में सन फार्मा, इंफोसिस, विप्रो, ओएनजीसी, एचयूएल, आईटीसी, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई और एचडीएफसी के श्ाेयर बढ़े हैं। हालांकि यस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, वेदांता गिरे हैं।