पीएनबी घोटाले का असर शेयर बाजार पर जमकर दिख रहा है। सोमवार को पहले ही घंटे में बढ़त गंवाते हुए शेयर बाजार गिर गया। सेंसेक्स 550 अंक तक टूटा। वहीं, निफ्टी में 150 से ज्यादा अंकों की गिरावट देखने को मिली। हालांकि, आखिरी घंटे में बाजार में थोड़ा सुधार दिखा लेकिन, सेंसेक्स 236 अंक गिरकर 33775 पर बंद हुआ। निफ्टी 74 अंक की गिरावट के साथ 10378 के स्तर पर बंद हुआ।
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते के कारोबार में सेंसेक्स 286.71 अंक यानी 0.84 फीसदी टूटा जबकि निफ्टी में 93.20 अंक यानी 0.88 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।