Advertisement

गिरावट के साथ बंद शेयर बाजार, सेंसेक्स 174 अंक लुढ़का, निफ्टी भी 11700 के करीब

दिनभर के कारोबार के बाद कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन यानी बुधवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ...
गिरावट के साथ बंद शेयर बाजार,  सेंसेक्स 174 अंक लुढ़का, निफ्टी भी 11700 के करीब

दिनभर के कारोबार के बाद कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन यानी बुधवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 174 अंक टूटकर 38,723 के स्तर पर जबकि निफ्टी 47 अंक लुढ़ककर 11,692 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं, बुधवार सुबह शेयर बाजार ने हल्की बढ़त के साथ शुरुआत की है। आज सेेंसेक्स जहां 11.77 अंकों की बढ़त के साथ 38884.86 के स्तर पर खुला था। वहीं, निफ्टी की बात करें तो इसकी भी सपाट शुरुआत रही।

निफ्टी ने 10.70 अंकों की बढ़ोत्तरी के साथ 11727.80 के स्तर पर कारोबार शुरू किया है। हालांकि सपाट शुरुआत करने के बाद भी बाजार अपने रिकॉर्ड स्तर पर बना हुआ है। कारोबार के दौरान बैंकिंग, एफएमसीजी, आईटी, मीडिया फार्मा, कंज्यूमर डुरेबल्स, कैपिटल गुड्स शेयरों में भारी बिकवाली दिखी।

सेंसेक्स ऑलटाइम हाई पर

29 अगस्त को सेंसेक्स ने 38,989.65 का ऑलटाइम हाई बनाया। इससे पहले 28 अगस्त को सेंसेक्स ने 38,938.91 का नया ऊपरी स्तर छुआ था। वहीं, 27 अगस्त को सेंसेक्स पहली बार 38,700 के स्तर के पार गया और 38,736.88 के स्तर को छुआ। 23 अगस्त को सेंसेक्स 38,487.63 के नए ऊपरी स्तर तक पहुंचा था। 21 अगस्त को सेंसेक्स ने पहली बार 38,400 के स्तर को पार किया और 38402.96 का ऑलटाइम हाई बनाया था। वहीं, 20 अगस्त को सेंसेक्स ने 38340.69 के स्तर को छुआ था।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad