दिनभर के उतार- चढ़ाव के बाद मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 130.77 अंकों (0.36%) की उछाल के साथ 35,980.93 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 30.35 अंकों (0.28%) की मजबूती के साथ 10,802.15 के स्तर पर बंद हुआ।
इससे पहले शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 58.53 अंकों ( 0.16%) की गिरावट के साथ 35,791.63 के स्तर पर और निफ्टी ने 19.35 अंक (0.18%) टूटकर 10,752.90 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। इसके थोड़ी ही देर बाद बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 18.36 अंकों (0.051%) की गिरावट के साथ 35,831.80 के स्तर पर कारोबार किया। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 18.50 अंकों (0.17%) गिरावट के साथ 10,753.30 के स्तर पर कारोबार किया।
मिडकैप-स्मॉलकैप में बिकावली की माहौल
वहीं, बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप की बात करें तो यहां पर भी बिकवाली का माहौल है। बीएसई के मिडकैप इंडेक्स जहां -0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 15144.62 के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं तो वहीं बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स 0.1 फीसदी की बढ़त के साथ 14624.32 के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। जबकि निफ्टी बैंक -0.2 फीसदी की गिरावट के साथ 27227.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी के आईटी सेक्टर में -0.2 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।
इसके अलावा बीएसई कैप गुड्स, एफएमसीजी, हेल्थकेयर, मेटल और बीएसई टेक बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। जबकि बीएसई कॉन्स ड्यूरेबल्स और ऑयल एण्ड गैस गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं, टॉप गेनर्स कंपनियों की बात करें तो टाटा मोटर्स, भारती इंफ्राटेल, सन फार्मा, इंडिया बुल्स एचएसजी, इचर मोटर्स बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। जबकि टॉप लूजर्स कंपनियों में एनटीपीसी, बीपीसीएल, पावर ग्रिड कॉर्प, एचडीएफसी और यूपीएल में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है।
एशियाई बाजारों में बढ़त का माहौल
एशियाई बाजारों में आज बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। इस समय जापान का बाजार निक्केई जहां 1.2 फीसदी की बढ़त के साथ 20247.69 के स्तर पर कारोबार कर रहा है तो वहीं स्ट्रेट्स टाइम्स 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है जबकि हैंग सेंग भी 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
रुपये का हाल
वहीं रुपये की बात करें तो डॉलर के मुकाबले शुरुआत कमजोरी के साथ हुई. डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे कमजोर होकर 69.80 के स्तर पर खुला। वहीं, डॉलर के मुकाबले रुपया कल 4 पैसे की बढ़त के साथ 69.68 के स्तर पर बंद हुआ था।