दो दिनों की रिकॉर्ड तोड़ तेजी के बाद शुक्रवार को बाजार में भारी गिरावट रही। बीएसई सेंसेक्स 336.36 अंकों की गिरावट के साथ 40,793.81 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 466 अंकों को गोता लगाया। एनएसई निफ्टी भी 95.10 अंकों की गिरावट के बाद 12056.05 के स्तर पर बंद हुआ। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-अक्टूबर) के दौरान जीडीपी विकास दर के आंकड़े जाने होने से पहले शेयर बाजारों में सतर्क निवेशकों की बिकवाली तेज हो गई जिससे गिरावट आ गई।
विकास दर और घटने की आशंका से बिकवाली
दूसरी तिमाही के जीडीपी आंकड़े जारी होने से पहले निवेशकों की बिकवाली का जोर है। ये आंकड़े आज जारी होंगे। विशेषज्ञों का अनुमान है कि देश की आर्थिक विकास दर 4.2 से 4.7 फीसदी के बीच रह सकती है। पहली तिमाही में विकास दर घटकर 5 फीसदी रह गई थी।
इन शेयरों में दिखाई दी हलचल
सेंसेक्स पैक में यस बैंक सबसे में सबसे ज्यादा गिरावट रही। इसका शेयर 2.50 फीसदी गिह गया। इसके अलावा एययूएल में 2.37 फीसदी, एमएंडएम में 2.12 फीसदी, एसबीआइ में 2.03 फीसदी, टाटा मोटर्स में 2.03 फीसदी और वेदांता में 1.97 फीसदी गिरावट रही।
रिलायंस इंडस्ट्री और आइसीइसीआइ बैंक में ज्यादा गिरावट दर्ज की जा रही है। टाटा स्टील, कोटक बैंक और इन्फोसिस भी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। इसके विपरीत सेंसेक्स के शेयरों में भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल और एनटीपीसी में मजबूती रही।
सूचकांकों ने गुरुवार को छुआ था रिकॉर्ड स्तर
गुरुवार को सेंसेक्स ने कारोबार के दौरान 41,163.79 का उच्चतम स्तर छू लिया। हालांकि बाद में थोड़ी गिरावट के बाद 109.56 अंकों की तेजी के साथ 41,130.17 पर बंद हुआ। निफ्टी 12,151.15 के रिकॉर्ड स्तर पर 50.45 अंकों की तेजी लेकर बंद हुआ था।
विदेशी निवेशकों का लिवाली पर जोर
विदेशी संस्थागत निवेशकों ने गुरुवार को शुद्ध रूप से 1008.89 करोड़ रुपये की लिवाली की जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 155.47 करोड़ की बिकवाली की।