Advertisement

बढ़त के साथ बंद शेयर बाजार, सेंसेक्स 40,670 तो निफ्टी 12 हजार के पार

दिनभर के कारोबार के बाद भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। सप्‍ताह के चौथे दिन यानी आज बॉम्बे...
बढ़त के साथ बंद शेयर बाजार, सेंसेक्स 40,670 तो निफ्टी 12 हजार के पार

दिनभर के कारोबार के बाद भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। सप्‍ताह के चौथे दिन यानी आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 183.96 अंक यानी 0.45 फीसदी की बढ़त के बाद 40,653.74 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी 46 अंक यानी 0.38 फीसदी की बढ़त के बाद 12,012.05 के स्तर पर बंद हुआ।

शुरुआती कारोबार में आज सेंसेक्‍स 40 हजार 670 के स्‍तर पर पहुंच गया था, जो सेंसेक्‍स का अब तक का उच्‍चतम स्‍तर था। वहीं, निफ्टी ने करीब 50 अंकों की बढ़त के साथ 12 हजार के स्‍तर को पार कर लिया था। थोड़ी देर बाद बीएससी का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 75.80 (0.19%) अंकों की उछाल के साथ 40,545.58 के स्तर पर कारोबार करते दिखाई दिया। वहीं, एनएससी का 50 शेरयरों वाला सूचकांक निफ्टी 18.85 (0.16%) अंकों की बढ़त के साथ 11,984.65 के स्तर पर कारोबार करते दिखा।  

बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुआ था शेयर बाजार

इससे पहले बुधवार को सेंसेक्स 222 अंक की बढ़त के साथ 40,469 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 12,000 अंक के स्तर को छूने के बाद अंत में 48.85 अंक या 0.41 फीसदी की बढ़त के साथ 11,966 अंक पर बंद हुआ।

ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल

दिग्गज शेयरों की बात करें, तो गुरुवार को इंफ्राटेल, सन फार्मा, इंडसइंड बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, वेदांता लिमिटेड, रिलायंस, आईटीसी, एशियन पेंट्स और एचडीएफसी के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं यूपीएल, यस बैंक, गेल, बीपीसीएल, सिप्ला, टाटा मोटर्स, ओएनजीसी, हिंदुस्तान युनिलीवर, एक्सिस बैंक और एलएंडटी के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। 

वहीं, सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो गुरुवार को ऑटो और पीएसयू बैंक लाल निशान पर बंद हुए। वहीं प्राइवेट बैंक, मीडिया, रियल्टी, आईटी, मेटल और फार्मा हरे निशान पर बंद हुए।

गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे कमजोर खुला

डॉलर के मुकाबले रुपया गुरुवार को कमजोरी के साथ खुला। आज डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे की कमजोरी के साथ 71.10 रुपये के स्तर पर खुला। वहीं, बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 29 पैसे की कमजोरी के साथ 70.97 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था। इससे पहले रुपये में 3 कारोबारी दिनों से चली आ रही तेजी थम गई और अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले यह 28 पैसे की बड़ी गिरावट के साथ 70.97 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad