Advertisement

राहत पैकेज की घोषणा से शेयर बाजार में दशक की सबसे बड़ी तेजी, सेंसेक्स 1921 अंक और निफ्टी 569 अंक बढ़कर बंद

अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए कॉरपोरेट टैक्स में कटौती की घोषणा के बाद शुक्रवार को शेयर बाजार...
राहत पैकेज की घोषणा से शेयर बाजार में दशक की सबसे बड़ी तेजी, सेंसेक्स 1921 अंक और निफ्टी 569 अंक बढ़कर बंद

अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए कॉरपोरेट टैक्स में कटौती की घोषणा के बाद शुक्रवार को शेयर बाजार में जोरदार तेजी दिखाई दी। बीएसई सेंसेक्स 1921.15 अंकों (5.32 फीसदी) की तेजी के साथ 38,014.62 पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी 569.40 अंकों (5.32 फीसदी) की तेजी के साथ 11,274.20 पर पहुंच गया। भारतीय बाजारों में एक दिन में दशक भर की सबसे बड़ी तेजी है। मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 6.28 फीसदी तक की बढ़त दर्ज हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया भी 29 पैसे मजबूत होकर 71.04 पर आ गया।

बीएसई की कंपनियों का मार्केट कैप 6.8 लाख करोड़ रुपए बढ़ा

इस तेजी से बीएसई में लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में 6.8 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है। यह 138.54 लाख करोड़ से बढ़कर 145.37 लाख करोड़ रुपये हो गई। बीएसई और एनएसई के कैश मार्केट में इक्विटी में लगभग 90,000 करोड़ रुपये की ट्रेडिंग हुई। यह सामान्य से करीब तीन गुना ज्यादा है। डेरिवेटिव सेगमेंट में भी 2.4 लाख करोड़ रुपये का कारोबार हुआ।

कंपनियों के लिए टैक्स की दर करीब 10 फीसदी घटी

वित्त मंत्री ने शुक्रवार को कॉरपोरेट टैक्स में कटौती का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि जो कंपनियां किसी तरह की छूट या इन्सेंटिव हासिल नहीं करेंगी, उनके लिए टैक्स की दर 22 फीसदी होगी। सरचार्ज और सेस के साथ प्रभावी दर 25.17 फीसदी होगी। अभी तक इनके लिए कॉरपोरेट टैक्स की दर 30 फीसदी थी। सरचार्ज और सेस समेत यह 34.94 फीसदी थी।

दिन के कारोबार में 2284 अंक बढ़ गया था सेंसेक्स

कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स 2284 अंकों की अधिकतम बढ़त पाने में सफल रहा। इससे पहले 18 मई 2009 को सेंसेक्स में 2111 अंकों की बढ़त हासिल की थी। फीसदी के लिहाज से देखें तो शुक्रवार की तेजी 16 मई 2014 की 6.15 फीसदी बढ़त के बाद सबसे बड़ी है। मोदी सरकार को पहले कार्यकाल में उसी दिन स्पष्ट बहुमत मिला था। निफ्टी में इंट्रा डे में 713 अंकों की बढ़त 18 मई 2009 के बाद की सबसे बड़ी है।

इन शेयरों में 12.5 फीसदी तक का उछाल

सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में हीरो मोटोकॉर्प, मारुति सुजुकी, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, एसबीआई, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, एचयूएल और एलएंडटी में सबसे ज्यादा तेजी रही। हीरो के शेयर 12.5 फीसदी चढ़ गए। हालांकि पावरग्रिड, इन्फोसिस, टीसीएस, एनटीपीसी और टेक महिंद्रा में 2.39 फीसदी तक की गिरावट आई।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad