Advertisement

सेंसेक्स चार माह के निचले स्तर के करीब

डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका का राष्टपति चुनाव में आगे रहने की भविष्यवाणी के बीच वैश्विक अनिश्चितता से यहां भारतीय बाजारों में भी बेचैनी है। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 97 अंक टूटकर करीब चार महीने के निचले स्तर 27,430.28 अंक पर आ गया।
सेंसेक्स चार माह के निचले स्तर के करीब

सेंसेक्स में लगातार चौथे दिन गिरावट आई। वहीं नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 8,500 अंक के स्तर से नीचे आ गया।

एक नए सर्वे में अमेरिका में राष्ट्रपति पद चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को आगे बताया गया है। बिकवाली दबाव के चलते मुख्य रूप से तेल एवं गैस, रीयल्टी तथा आईटी कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई। हालांकि, दूरसंचार और एफएमसीजी जैसे क्षेत्रों में लिवाली का जोर दिखा। इसके अलावा निवेशकों की निगाह आज से शुरू हुई दो दिन की जीएसटी परिषद की बैठक के नतीजों पर भी है।

जियोजित बीएनपी परिबा फाइनेंशियल सर्विसेज लि. के मुख्य बाजार रणनीतिकार आनंद जेम्स ने कहा कि बाजार सिर्फ घरेलू संकेतकों से ही प्रभावित नहीं हुआ। कपड़ा, फार्मा और सेवा क्षेत्र को संक्षिप्त अंतराल के लिए राहत मिली। अमेरिकी चुनाव से पहले वैश्विक बाजारों में अनिश्चितता थी। जीएसटी दरों पर सहमति से घरेलू बाजारों को आगे राहत मिल सकती है।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad