आज यानी शुक्रवार को बैंकिंग, फार्मा, आईटी सहित इंडेक्स की मजबूती से सेंसेक्स 196.62 अंक की मजबूती के साथ 35457 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 65.50 अंकों की बढ़त के साथ 10682 पर बंद हुआ।
इससे पहले शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 138.16 अंक यानी 0.39% चढ़कर 35,398.70 के स्तर पर खुला। वहीं, निफ्टी 27.30 अंक यानी 0.26% उछलकर 10,644 पर खुला। वहीं, थोड़ी ही देर बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 173.93 अंक यानी (0.49%) चढ़कर 35,434.47 पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 45.20 अंक यानी 0.43% उछलकर 10,661.90 पर कारोबार कर रहा है।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में सुस्ती का माहौल
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में सुस्ती का माहौल नजर आ रहा है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.15 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स सपाट नजर आ रहा है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.1 फीसदी बढ़ा है।
फार्मा, ऑटो, एफएमसीजी, आईटी, पावर, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और कैपिटल गुड्स शेयरों में खरीदारी का माहौल है। बैंक निफ्टी 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 26,233 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। ऑयल एंड गैस और मेटल शेयरों में बिकवाली का दबाव नजर आ रहा है।
शेयरों में सिप्ला, एचसीएल टेक, भारती इंफ्राटेल, सन फार्मा, ग्रासिम, एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टीसीएस 2.2-1 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में यस बैंक, ओएनजीसी, आईओसी, इंडियाबुल्स हाउसिंग, जेएसडब्ल्यू स्टील, इंफोसिस, अदानी पोर्ट्स और टाटा स्टील 5-0.6 फीसदी तक लुढ़के हैं।
मिडकैप शेयरों में अजंता फार्मा, राजेश एक्सपोर्ट्स, वॉकहार्ट, फेडरल बैंक और ब्लू डार्ट 3.4-1.7 फीसदी तक चढ़े हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में एनबीसीसी, मैक्स फाइनेंशियल, पेज इंडस्ट्रीज, अपोलो हॉस्पिटल और डीएचएफएल 3.2-1.4 फीसदी तक गिरे हैं।
स्मॉलकैप शेयरों में इंडियन ह्युम पाइप, वेंकीज, डीआईसी इंडिया, इंडियन टेरेन और जेएम फाइनेंशियल 12.3-5.8 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में टेक सॉल्यूशंस, दीप इंडस्ट्रीज, इंट्रासॉफ्ट टेक, आशापुरा इंटीमेंट और वीटो स्विच 8.3-5 फीसदी तक टूटे हैं।